जिलाधिकारी पटना डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभुकों बच्चों और उनके अभिभावकों से किया संवाद
आज जिलाधिकारी पटना डॉ० चन्द्रशेखर सिंह द्वारा 'पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना' के लाभुक बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, और कैरियर से जुड़ी समस्याओं को समझना और उनका समाधान सुनिश्चित करना था। वर्तमान में इस योजना का लाभ 11 बच्चों को दिया जा रहा है इसमें से 7 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ नया समाहरणालय सभा कक्ष में उपस्थित थे एवं चार बच्चे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे l
कार्यक्रम की शुरुआत जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री उदय कुमार झा ने 'पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना' के बारे में विस्तार से जानकारी दे कर की। उन्होंने बताया कि यह योजना उन बच्चों के लिए है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो दिया है। योजना के तहत इन बच्चों को ₹10 लाख का कोष प्रदान किया जाता है, जो उनकी 23 वर्ष की आयु पर परिपक्व होगा। इसके अतिरिक्त, उन्हें ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, और सामाजिक पुनर्वास जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।
जिलाधिकारी ने एक एक कर प्रत्येक बच्चे से उनके भविष्य की योजनाओं और शिक्षा संबंधी विचारों पर चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों से इन बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को साझा करने को कहा और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया गया । संवाद के दौरान बच्चों ने अपनी आकांक्षाओं और चुनौतियों को खुलकर व्यक्त किया।
डीएम डॉ० चन्द्रशेखर सिंह ने सहायक निदेशक को निर्देश दिया कि योजना के प्रभावी कार्यान्वयन और बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। इस ग्रुप में सभी लाभार्थी बच्चों, उनके अभिभावकों और बाल संरक्षण इकाई के सदस्यों को जोड़ा जाएगा ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा और कुशलता सुनिश्चित करने के लिए त्रैमासिक बैठकें आयोजित की जाएं। बच्चों के जीवन और लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग हेतु अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी संवाद करवाया जाए ताकि उन्हे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहे । 18 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों को उच्च शिक्षा में सहायता के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जोड़ने और करियर काउंसलिंग भी करवाने हेतु निर्देशित किया गया |
संवाद के क्रम में बच्चों के अभिभावकों द्वारा बताया गया कि उन्हें जिला बाल संरक्षण इकाई से बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्शन निरंतर प्राप्त होता रहा है तथा बाल सहायता योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना का भी लाभ ससमय प्राप्त हो रहा है l
कार्यक्रम में सहायक निदेशक ने बताया कि बच्चों के मानसिक और भावनात्मक सहयोग के लिए विशेषज्ञ परामर्शदाता नियुक्त किए गए हैं। सभी बच्चों का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया है l
जिलाधिकारी द्वारा सभी बच्चों और अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
0 Response to "जिलाधिकारी पटना डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभुकों बच्चों और उनके अभिभावकों से किया संवाद"
एक टिप्पणी भेजें