सुधा का नया उत्पाद "सुधा डिलाईट दूध"
आज दिनांक 13.12.2024 को प्रातः 7.00 बजे श्री रूपेश राज, प्रबंध निदेशक, वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, पटना के मार्गदर्शन में केन्द्रीय विद्यालय, कंकड़बाग, पटना के पास स्टॉल लगाकर "सुधा डिलाईट" दूध का प्रचार-प्रसार किया गया जिसमें संघ के प्रभारी (विपणन) की निगरानी में उनकी टीम द्वारा सुधा डिलाईट दूध से तैयार किये गये चाय की चुस्की के साथ पटनावासियों ने सुबह की शुरूआत की।
कार्यक्रम के मौके पर संघ के प्रभारी (विपणन) ने सुधा डिलाईट दूध के बारे में उपस्थित लोगों को बताया कि यह सुधा ब्राण्ड द्वारा उपभोक्ताओं की सेवा में नया दूध बाजार में उतारा गया है, जो चाय, खीर, सेवई, दही इत्यादि के लिए सर्वोत्तम है। जैसा कि इस दूध का नाम ही डिलाईट है तो पटना डेयरी प्रोजेक्ट का प्रयास यही रहता है कि हमारे उपभोक्ता हमारे प्रत्येक प्रोडक्ट से आनंदित हों एवं स्वस्थ व खुशहाल रहें। राजधानी के प्रत्येक क्षेत्र / कॉलोनी में सुधा आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। आप सभी से अनुरोध है कि सुधा के दूध एवं दुग्ध जन्य पदार्थों को ज्यादा से ज्यादा व्यवहार में लायें।
0 Response to "सुधा का नया उत्पाद "सुधा डिलाईट दूध""
एक टिप्पणी भेजें