दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद और विश्व शांति संयुक्त रूप से करेगा फ़िक़्र ए हुसैन कॉन्फ्रेन्स का आयोजन
विश्व शांति के मुख्य संपादक सैय्यद दानिश ने बताया कि 5 से 6 जनवरी 2025 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व शांति व दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद संयुक्त रूप से फ़िक़्र ए हुसैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। सैय्यद दानिश ने बताया कि 2021 में भी हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ़िक़्र ए हुसैन कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया था जिसमें पूरी दुनियां को ईमाम हुसैन की ज़िन्दगी के बारे में बताया गया था। उन्होंने बताया कि द ग्लोबल ईमाम हुसैन शांति पुरस्कार 2025 के माध्यम से वो शांतिप्रिय लोगों को एकजुट करना चाहते हैं और विश्व शांति की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ0 शोएब अहमद खान ने बताया कि इमाम हुसैन की सोच पर चलकर ही नौजवान कामयाब हो सकते हैं। नौजवानों को तो उनकी ज़िंदगी को पढ़ना चाहिए जिन्होंने कर्बला में हक़ की ख़ातिर अपने पूरे परिवार को लूटा दिया। आपको जानना चाहिए इमाम हुसैन की फ़ाक़ाकशी, सब्र, ईमान, इंसानियत, मुफ़लिसी। आपको जानना चाहिए कैसे एक नौजवान की हुरमत आज तक क़ायम है और हर धर्म, वर्ग व समुदाय के लोग इमाम हुसैन को पसन्द करते हैं। डॉ0 शोएब अहमद खान ने कहा कि इस नफ़रत से भरे दौर में भी आप अगर अच्छा काम कर रहे हैं तो आप बधाई के पात्र हैं। डॉ0 शोएब अहमद खान ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से इस अवार्ड सेरेमनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा जो 5 से 6 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इस फ़िक़्र ए हुसैन कॉन्फ्रेन्स में दुनियाँ भर से कई वक्ता जुड़ेंगे जो ईमाम हुसैन की ज़िन्दगी के ऊपर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में हमने स्वामी विवेकानंद, चाणक्य व अन्य महापुरुषों पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स का आयोजन कर उनके बारे में दुनियाँ को बताने का काम किया है।
0 Response to "दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद और विश्व शांति संयुक्त रूप से करेगा फ़िक़्र ए हुसैन कॉन्फ्रेन्स का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें