यूनाइटेड किंगडम बहरीन के अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे में क़ासिम खुरशीद आमंत्रित विदेश यात्रा पर बुद्धिजीवियों की शुभकामनाएं
पटना,
उर्दू हिंदी के अंतर्राष्ट्रीय शायर शिक्षा विद पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ क़ासिम खुर्शीद को गल्फ देश बहरीन के बेहद स्तरीय विश्व मुशायरे कवि सम्मेलन में शायर के तौर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है उक्त मुशायरे में पीर ज़ादा क़ासिम अम्बरीन हसीब अरुण जेमिनी इकबाल अशहर ताहिर फ़राज़ नवाज़ देव बंदी हिना अब्बास मोनिका दुबे
आदि भी होंगे।अध्यक्षता प्रो अख्तरूल वासे करेंगे। सर सैयद एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा पांच सितारा भव्य होटल रमी ग्रैंड किंगडम ऑफ बहरीन में आयोजित ये मुशायरा पूरे विश्व में अपनी गरिमा के लिए जाना जाता है। बिहार के लिए गौरव की बात है कि इस राज्य से क़ासिम खुर्शीद जैसी अदभुत प्रतिभा को आमंत्रित किया गया है। विदित है कि पूर्व से क़ासिम खुर्शीद कई विश्व स्तरीय मुशायरे में शामिल होते रहे हैं ।इनका सौभाग्य रहा है के शुरुआती दिनों से ही अहमद फ़राज़ कलीम आजिज़ शहर यार बेकल उत्साही निदा फ़ाज़ली मुनव्वर राना राहत इंदौरी जैसे शायरों के साथ मंच साझा कर चुके हैं और उन्हें उक्त अत्यंत सीनियर शायरों की दुआएं भी हासिल रही हैं।
बहरीन के भव्य होटल में इस सप्ताह आयोजित होने वाले मुशायरे में क़ासिम खुर्शीद की मौजूदगी और गरिमामय चयन से बिहार गौरवान्वित है। बुद्धिजीवी समाज ने उनकी सफल विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं
0 Response to "यूनाइटेड किंगडम बहरीन के अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे में क़ासिम खुरशीद आमंत्रित विदेश यात्रा पर बुद्धिजीवियों की शुभकामनाएं "
एक टिप्पणी भेजें