मंत्री, संतोष कुमार सिंह ने-2840 छात्र / छात्राओं के बीच 1,04,05,000 रूपये छात्रवृति के रूप में DBT से किया हस्तांतरित
दिनांक 16 दिसंबर 2024 को श्री संतोष कुमार सिंह, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार की अध्यक्षता में बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधित) योजना – 2024 के अंतर्गत छात्रवृति अनुदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में किया गया. उक्त कार्यक्रम में विभाग के विशेष सचिव श्री राजीव रंजन, श्रमायुक्त बिहार, श्री राजेश भारती, अपर श्रमायुक्त, श्री आदित्य राजहंस, श्री राजेश कुमार के साथ अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
बिहार राज्य श्रम कल्याण समिति के द्वारा संचालित बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना – 2011 के तहत छात्रवृति के रूप में असंगठित क्षेत्र के कामगार / शिल्पकार के अधिकतम दो बच्चों छात्र /छात्रों को विभिन्न प्रकार के छात्रवृति अनुदान राशि भुगतान का प्रावधान है, जो राज्य के अंदर अध्ययनरत हैं. माननीय मंत्री के निदेश के आलोक में इस योजना में संशोधन करते हुए (बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा (संशोधित) योजना – 2024) कुल 2840 छात्र / छात्राओं के बीच 1,04,05,000 रूपये मात्र छात्रवृति के रूप में वितरण किया गया. उक्त राशि को माननीय मंत्री के कर कमलों के द्वारा छात्र /छात्रों के बैंक खातों में DBT के माध्यम से वितरित किया गया।
इसके तहत कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत छात्र/छात्रा को प्रति वर्ष रुपये 2,500/- (दो हजार पाँच सौ रुपए की दर से एक मुश्त वार्षिक छात्रवृति, राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र /छात्रा को प्रति वर्ष 5,000/- (पॉच हजार रूपए) की दर से एक मुश्त वार्षिक छात्रवृति और राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्र/छात्रा का प्रति वर्ष 10,000 (दस हजार रूपए) की दर से एक मुश्त वार्षिक छात्रवृति राशि देय है।
उक्त अवसर पर माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि श्रम ही पूजा है, श्रमिकों के सपनों को पूरा करने में उनका सहयोग करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है, क्योंकि श्रमिक ही किसी भी नवनिर्माण के सृजनकर्ता है। श्रमिक और श्रमिकों के बच्चों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक गतिविधियों में उचित सम्मान मिले ये विभाग की और मेरी व्यतिगत रूप पहली प्राथमिकता रही है।
इस प्रोत्साहन राशि के वितरण से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम होंगे, साथ ही विभाग के द्वारा अन्य वित्तीय सहायता का लाभ उठाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि आनेवाले दिनों में राशि में वृद्धि की जायेगी, जिसके लिए मंत्री परिषद् से प्रस्ताव पर अनुमती प्राप्त करने की प्रक्रिया अपनायी जाये। इस अवसर पर श्रमिक कल्याण हेतु चलाई जा रही योजना के लिए माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी का सहृदय धन्यवाद। उन्होंने श्रमिकों को वचन दिया कि जब तक मेरा कार्यकाल इस विभाग में रहेगा मैं आपके लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश कुमार, उप श्रमायुक्त और मंच संचालन, श्रीमती नेहा आर्या, श्रम अधीक्षक के द्वारा किया गया।
0 Response to "मंत्री, संतोष कुमार सिंह ने-2840 छात्र / छात्राओं के बीच 1,04,05,000 रूपये छात्रवृति के रूप में DBT से किया हस्तांतरित"
एक टिप्पणी भेजें