रेल पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पटना) माह नवम्बर-2024 के मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन।

रेल पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पटना) माह नवम्बर-2024 के मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन।

आज दिनांक-04.12.24 को रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के द्वारा माह नवम्बर-2024 का मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रेल जिला पटना के सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक, रेल पुलिस निरीक्षक एवं सभी रेल थानाध्यक्ष/प्रभारी अप०नि० केन्द्र ने भाग लिये। जिसमें विशेष कर लंबित कांडो के निष्पादन/ फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट तामिला/मार्गरक्षण/अभियुक्तों का सत्यापन एवं अन्य बिन्दुओं पर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अवैध अग्नेयास्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की तरस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने पर विशेष ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। माह नवम्बर में रेल पुलिस पटना द्वारा चलाये जा रहे Operation Clean के अंर्तगत कुल 105 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है एवं कुल 58 मोबाईल (कांडो में), 96 मोबाईल (सनहा में) 496.100 ली० देशी शराब, 1068.300 ली० विदेशी शराब, महुआ फुल 130 किलो एवं 1,03,106/-रूपये नगद, आदि की बरामदगी की गयी है। अपराध गोष्ठी में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

माह नवम्बर-2024 में रेल जिला पटना अंतर्गत दर्ज कांडों में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय के द्वारा 11 कांडों में 14 अभियुक्तों के विरुद्ध सजा का आदेश पारित किया गया है।
रेल जिला पटना का माह नवम्बर-2024 का उपलब्धि

01. गिरफ्तारीः-

105 (कांड में)

02. मादक पदार्थः-

1068.300 ली० विदेशी शराब। 496.100 ली० देशी शराब । 130 किलो महुआ फुल।

04. अल्य बरामदगीः-

154 मोबाईल कांड में (अनुमानित मूल्य-23,10,000/-रुपया)

05. पुरस्कार :-

प्रश्ञ्चस्ति-पत्र-110 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी नगद राशि-200 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी सुसेवांक 10 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

0 Response to "रेल पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पटना) माह नवम्बर-2024 के मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article