बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का कल होगा शुभारंभ; कई एमओयू साइन होने की संभावना

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का कल होगा शुभारंभ; कई एमओयू साइन होने की संभावना

पटना, 18 दिसंबर 2024: बिहार बिज़नेस कनेक्ट की पिछले वर्ष की अपार सफलता के बाद, उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना के ज्ञान भवन में कल, 19 दिसंबर 2024 से बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, व अन्य माननीय मंत्रियों की गरिमामयी उपस्थिति में होगी। बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 उद्योग विभाग, बिहार सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना है।
कल से प्रारंभ होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन कुल छह सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश के कई प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। इसमें प्रमुख रूप से श्री अरविंद शुक्ला, निदेशक, जेके लक्ष्मी सीमेंट; श्री आनंद झा, सीईओ, प्रिस्टीन ग्रुप; श्री संजय खेमका, MD, पीनेक्स स्टील; तथा अन्य कई प्रतिष्ठित उद्योगपति शामिल होंगे।

पिछले वर्ष के कार्यक्रम के दौरान 50 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए थे। इस बार भी कई बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू साइन होने की संभावना है, जिसमें NHPC, NTPC ग्रीन एनर्जी और एवीपीएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। पहले दिन के सत्र के दौरान उद्योग विभाग, आईटी विभाग, ऊर्जा विभाग, एमएसएमई, स्टार्टअप, और अन्य विभागों के सचिवों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा, जिसमें वे राज्य में इन विभागों के अंतर्गत उपलब्ध संभावनाओं तथा राज्य सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
दूसरे दिन कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही एक सीईओ राउंड टेबल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और माननीय उद्योग-सह-पर्यटन मंत्री श्री नीतीश मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। 

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा "कॉफी टेबल बुक - बिहार: ए जर्नी ऑफ इंडस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन" का विमोचन भी किया जाएगा। इस पुस्तक में सरकार की विभिन्न पहलों, नीतियों और नीतिगत सुधारों की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें क्षेत्र-विशिष्ट पहलों और नीतियों का भी उल्लेख होगा, जो उद्योगों को बिहार में निवेश संबंधी निर्णय लेने में सहायक सिद्ध होंगे। साथ ही, माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कुछ महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।

बिहार बिज़नेस कनेक्ट 2024 से बिहार में बड़े निवेश की सम्भावना है, जिससे न केवल रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा बल्कि राज्य की औद्योगिक स्थिति को और मजबूत करेगा।

0 Response to "बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का कल होगा शुभारंभ; कई एमओयू साइन होने की संभावना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article