राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने दिया आश्वासन - 2004 के कोसी बाढ़ में जिनका घर विलीन हो गया था और वे खरीक रेलवे स्टेशन के पास बसे हुए हैं, उन्हें स्थाई रूप से अन्यत्र बसाने की पहल करेगी सरकार   : ई कुमार शैलेन्द्र

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने दिया आश्वासन - 2004 के कोसी बाढ़ में जिनका घर विलीन हो गया था और वे खरीक रेलवे स्टेशन के पास बसे हुए हैं, उन्हें स्थाई रूप से अन्यत्र बसाने की पहल करेगी सरकार : ई कुमार शैलेन्द्र

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 30 नवम्बर ::

बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र के गैर-सरकारी संकल्प का जवाब देते हुए विधान सभा में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि 2004 के कोसी बाढ़ से विस्थापित 405 परिवार जो खरीक रेलवे स्टेशन के पास बसे हुए हैं, उन्हें स्थाई रूप से अन्यत्र बसाने की पहल सरकार करेगी।  

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने यह भी कहा है कि जिन 405 परिवारों की यह समस्या है, इनमें 38 परिवारों को भू- बंदोबस्ती पर्चा उपलब्ध करा दिया गया है और 19 परिवारों के लिए प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। शेष बचे 348 परिवारों के लिए भी भूमि चिन्हित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इनके लिए एक दूसरा प्रस्ताव भी है कि मुख्यमंत्री गृह स्थल योजना 2024 के तहत जहां भूमि उपलब्ध नहीं है वहां ऐसे परिवारों को एक लाख रुपए दी जाती है, जमीन खरीद के लिए। इसके लिए  जिलाधिकारी से विधायक मिल लेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी निदेश दिया जा रहा हैं। 

विधायक कुमार शैलेन्द्र ने सरकार से, रेलवे एवं एन एच के बीच बसे गरीब परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक नहीं उजाड़ने का भी, आश्वासन  चाह रहे थे। उनका कहना था कि बार- बार नोटिस दी जा रही है इन परिवारों को।

इससे पूर्व विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बिहपुर के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से इस मामले को उठाते हुए बताया कि 2004 की कोसी बाढ़ में खरीक प्रखंड के भवनपुरा पंचायत के इन परिवारों का घर विलीन हो गयाथा, जो खरीक रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर अस्थाई रूप से गुजर - बसर कर रहे हैं।
                     --------------

0 Response to "राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने दिया आश्वासन - 2004 के कोसी बाढ़ में जिनका घर विलीन हो गया था और वे खरीक रेलवे स्टेशन के पास बसे हुए हैं, उन्हें स्थाई रूप से अन्यत्र बसाने की पहल करेगी सरकार : ई कुमार शैलेन्द्र"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article