मानव अधिकार रक्षक के पहल और अविनाश कुमार के सहयोग से एक मां को मिला बिछड़ा बेटा
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 नवम्बर ::
बिहार राज्य के फारबिसगंज निवासी मुन्नी देवी के पुत्र सुमित कुमार को राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक ने नशा मुक्ति केन्द्र अररिया से मुक्त कराकर मुन्नी देवी को सुपुर्द किया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि अररिया जिला में पीड़िता मुन्नी देवी, पति- स्व०अशोक राय,जो सा०- सुल्तान पोखर, वार्ड नं०- 03, फारबिसगंज, थाना-फारबिसगंज की निवासी है। पीड़िता मुन्नी देवी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक के बिहार प्रदेश अध्यक्ष युवराज कुमार शर्मा से अररिया जिला के कार्यालय में मिलकर उनसे मदद करने की गुहार लगाई।
अरविंद कुमार ने बताया कि अररिया कार्यालय में पीड़िता ने आवेदन जमा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुमित कुमार, पिता- स्व० अशोक राय को पांच महीना पहले नशा मुक्ति फाउंडेशन केन्द्र, अररिया द्वारा उठाकर ले जाया गया था। वो अपने बेटे को नशा मुक्ति केन्द्र, अररिया से छोड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रही।
उन्होंने बताया कि आवेदन में पीड़िता ने यह भी बताया है कि वह दूसरे के घर में चौका बरतन का काम करके अपना गुजर बसर किसी तरह कर रही है, पति के मरनोपरान्त एक वो ही कमाने वाली हैं जो कि चौका बरतन का कार्य कर अपने बेटे का परवरिश किया है। पीड़िता मुन्नी देवी ने राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक के बिहार प्रदेश अध्यक्ष युवराज शर्मा से निवेदन किया था कि अपने स्तर से कारवाई कर मेरे बेट को छुड़ा कर मुझे सौपने की कृपा करें ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष युवराज कुमार शर्मा ने तुरंत मामले की जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार को दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने इसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, बिहार प्रदेश महासचिव अजीत चक्रवर्ती, अररिया जिला अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह के साथ नशा मुक्ति केन्द्र के लिए रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि संस्था ने नशा मुक्ति केन्द्र में बात किया जिसमें नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत अविनाश कुमार ने मामले को समझा और संस्था को पूरा सहयोग देने का वादा किया। दिनांक 23 नवंबर शनिवार को ही पीड़िता मुन्नी देवी को उनके बेटे सुमित कुमार को सुरक्षित सौंप दिया।
राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संस्थान ने इस नेक कार्य के लिए बिहार प्रदेश अध्यक्ष युवराज कुमार शर्मा एवं समस्त टीम को हृदय से आभार व्यक्त किया है।
----------
0 Response to "मानव अधिकार रक्षक के पहल और अविनाश कुमार के सहयोग से एक मां को मिला बिछड़ा बेटा"
एक टिप्पणी भेजें