वक्फ बोर्ड संशोधन के खिलाफ विधानसभा से पारित कराए सरकार माले विधायक दल का प्रदर्शन

वक्फ बोर्ड संशोधन के खिलाफ विधानसभा से पारित कराए सरकार माले विधायक दल का प्रदर्शन

पटना 25 नवंबर 2024

भाकपा-माले विधायक दल ने आज वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ बिहार विधानसभा से पारित करने का प्रस्ताव लेने की मांग पर प्रदर्शन किया.

महबूब आलम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 स्पष्ट रूप से पूर्वाग्रह से ग्रसित और संविधान द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को हासिल धार्मिक आजादी व विश्वास के अधिकार पर एक गंभीर हमला है.

सच्चर समिति की 2006 की रिपोर्ट ने वक्फ को कल्याणकारी गतिविधियों में शामिल एक सामाजिक-धार्मिक संस्था के रूप में मान्यता दी थी. उसने बोर्ड को आवश्यक वित्तीय और कानूनी ताकत देने और उसके प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने की अनुशंसा की थी. 2013 में व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श करके वक्फ अधिनियम के प्रभावी संशोधनों को मजबूत बनाने की बात कही गई थी. इसके विपरीत, प्रस्तावित विधेयक हिंदुत्व की राजनीतिक विचारधारा को थोपने का प्रयास है. यह वक्फ बोर्ड की भूमिका, उसके अधिकार और उसकी शक्तियों में बुनियादी रूप से बदलाव कर देगा. 

हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि संशोधन विधेयक 2024 को उसके वर्तमान स्वरूप में वापस लिया जाना चाहिए और व्यापक परामर्श के आधार पर सच्चर समिति की इच्छानुसार वक्फ संपत्तियों के प्रशासन को मजबूत और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए.

0 Response to "वक्फ बोर्ड संशोधन के खिलाफ विधानसभा से पारित कराए सरकार माले विधायक दल का प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article