लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 3314 पदों पर नियुक्ति जल्द ।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में विभिन्न पदों के लिए कुल 3314 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की कर दी गई है। इस संदर्भ में विभाग ने रोस्टर क्लीयरेंस की कार्रवाई पूरी कर सामान्य प्रशासन विभाग को सिफारिश भेज दी है।
विभाग के अभियंत्रण संवर्ग में 118 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें 113 पद सहायक अभियंता (असैनिक) और 5 पद सहायक अभियंता (यांत्रिक) के होंगे। इन पदों की भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से की जाएगी। वही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से कुल 2078 पदों पर बहाली की जाएगी, जिसमें शोध संवर्ग / शोध सहायक (रसायनज्ञ) के 69 पद, शोध संवर्ग / प्रयोगशाला सहायक के 143 पद, निम्नवर्गीय लिपिक के 230 पद ,परिचारी के 371 पद, की-मैन सह चौकीदार के 576 पद एवं खलासी के 689 पद पर बहाली की जाएगी। इसी प्रकार विभाग द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से कार्य निरीक्षक के 1114 एवं वाहन चालक (मुख्यालय) के 04 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार ने बताया कि इस भर्ती से 'हर घर नल का जल निश्चय' योजना के कार्यान्वयन में आवश्यक कार्यबल की पूर्ती होगी। इसके साथ ही, जलापूर्ति योजनाओं की सतत् निगरानी और अधिक प्रभावी तरीके से की जा सकेगी, जिससे जलापूर्ति योजनाओं के सतत् संचालन के साथ-साथ न्यूनतम समय में मरम्मति- संपोषण इत्यादि कार्यों के कार्यान्वयन में सुगमता होगी।
0 Response to "लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 3314 पदों पर नियुक्ति जल्द ।"
एक टिप्पणी भेजें