मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक संख्या में युवाओं तथा महिलाओं का पंजीकरण कराने का डीएम ने दिया निदेश

मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक संख्या में युवाओं तथा महिलाओं का पंजीकरण कराने का डीएम ने दिया निदेश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की आज समीक्षा की गयी। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) को फोकस्ड एवं टार्गेटेड ढंग से कार्य करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक संख्या में युवाओं तथा महिलाओं का पंजीकरण कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का पटना जिले में दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को प्रारूप प्रकाशन किया गया है। इसके अनुसार पटना जिला में निर्वाचकों की कुल संख्या 49,62,654 है जबकि दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 22 जनवरी, 2024 को निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 49,01,306 थी। निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात प्रारूप प्रकाशन तक निर्वाचकों की संख्या में नेट वृद्धि 61,348 है। जिलाधिकारी ने कहा कि 28 नवम्बर तक दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की अवधि है। उन्होंने सभी ईआरओ एवं एईआरओ को निदेश दिया कि अर्हता प्राप्त सभी व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल हो इसके लिए सतत प्रयासरत रहें। 18 से 19 वर्ष के शत-प्रतिशत पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करें। सभी ईआरओ को निदेश दिया गया कि लिंग अनुपात(जेंडर रेशियो) तथा निर्वाचक-जनसंख्या अनुपात (ईपी रेशियो) में अपेक्षित सुधार के लिए नियमित प्रयास करें। अधिक-से-अधिक संख्या में अर्हता प्राप्त महिलाओं का पंजीकरण कराएँ। 

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में भी सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सहित विभिन्न विभागों के जिला में पदस्थापित पदाधिकारियों ने अच्छा कार्य किया था। फलस्वरूप 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण में क़रीब 13 गुणा वृद्धि हुई थी। दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 22 जनवरी, 2024 को प्रकाशित निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में 18-19 आयु वर्ग में कुल 55,410 मतदाता थे जो कुल मतदाताओं की संख्या का 1.13 प्रतिशत था जबकि दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार इनकी संख्या 4,881 (0.1 प्रतिशत) थी। इस प्रकार इसमें लगभग 13 गुणा वृद्धि हुई थी। जिले के निर्वाचक सूची के लिंगानुपात में भी सतत वृद्धि हो रही है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 18-19 आयु वर्ग तथा 20-29 आयु वर्ग के मतदाताओं को अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए प्रति मतदान केन्द्रवार पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 18-19 आयु वर्ग के लिए प्रति मतदान केन्द्रवार पंजीकरण लक्ष्य 78 रखा गया है जबकि 20-29 आयु वर्ग के लिए प्रति मतदान केन्द्रवार पंजीकरण लक्ष्य 134 रखा गया है। पटना जिला के 14 विधान सभा क्षेत्रों में कुल 4,906 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, 2025 में 18-19 आयु वर्ग के लिए पंजीकरण लक्ष्य 3,82,668 रखा गया है तथा 20-29 आयु वर्ग के लिए पंजीकरण लक्ष्य 6,57,404 रखा गया है। इस प्रकार दोनों आयु वर्ग को मिलाकर 10,40,072 का पंजीकरण लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने युवाओं एवं महिलाओं सहित सभी वयस्क नागरिकों से मतदाता पंजीकरण सहित निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सभी ईआरओ एवं एईआरओ को भी लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल करने हेतु सतत प्रयासरत रहने का निदेश दिया। ज़िलाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में विधान सभावार पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) अपने-अपने क्षेत्रों में सभी महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न संस्थानों में वृहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाएँ। अपने-अपने क्षेत्रों में महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का नियमित आयोजन करंे। छात्र-छात्राओं के बीच इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित कर युवा एवं महिला निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। 18 से 19 साल के युवकों एवं युवतियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करें। कोचिंग संस्थानों में अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वायें। फॉर्म प्राप्त करें एवं पंजीकरण का कार्य करें। जीविका दीदियों, आँगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं, विकास मित्रों, तालिमी मरकज, आशा कार्यकर्ताओं, पीडीएस डीलर्स, त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं सहित विभिन्न विभागों के क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मियों को अभियान में शामिल करें तथा उनके द्वारा लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। संस्थानों तथा विभिन्न क्षेत्रों में इन्टरैक्टिव सेशन एवं ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन करें। 
विदित हो कि दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 कार्यक्रम चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर, 2024 को किया गया है। दावा एवं आपत्ति दिनांक 28 नवम्बर, 2024 तक दिया जा सकता है। दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 तक दावों एवं आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।

============================
दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2025 के क्रम में दिनांक 29.10.2024 को प्रकाशित एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 49,62,654 है जिसमें 26,10,833 पुरूष निर्वाचक; 23,51,653 महिला निर्वाचक तथा 168 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) निर्वाचक हैं। लिंगानुपात 901 तथा निर्वाचक सूची का ईपी रेशियो 0.60 है। सेवा निर्वाचकों की संख्या 12,584 है। 18-19 आयुवर्ग के निर्वाचकों की संख्या 34,439 है। 

दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के क्रम में दिनांक 22.01.2024 को प्रकाशित निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 49,01,306 है जिसमें 25,76,506 पुरूष निर्वाचक; 23,24,627 महिला निर्वाचक तथा 173 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) निर्वाचक हैं। लिंगानुपात 902 है। सेवा निर्वाचकों की संख्या 12,833 है। 18-19 आयुवर्ग के निर्वाचकों की संख्या 55,410 है।

दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के क्रम में दिनांक 27.10.2023 को प्रकाशित एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 47,89,493 है जिसमें 25,20,478 पुरूष निर्वाचक; 22,68,844 महिला निर्वाचक तथा 171 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) निर्वाचक हैं। लिंगानुपात 900 है। सेवा निर्वाचकों की संख्या 12,830 है। 18-19 आयुवर्ग के निर्वाचकों की संख्या 4,881 है।
=============================

जिलाधिकारी ने 23 एवं 24 नवम्बर, 2024 को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

ज़िलाधिकारी द्वारा सभी ईआरओ एवं एईआरओ को मतदाताओं के पंजीकरण हेतु निम्नलिखित निदेश दिया गयाः 

1. सभी 10+2 विद्यालयों एवं कॉलेजों तथा कोचिंग संस्थानों में 17+ एवं 18+ मतदाताओं का पंजीकरण करायें। ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा इनके साथ नियमित बैठक कर प्रगति लायें। डिग्री कॉलेज, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज/ संस्थान में कैम्प करें।

2. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम शामिल करायें।

3. रैली / साईकिल रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।

4. जीविका दीदियों के माध्यम से छूटे हुए महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अभियान चलाएँ।

5. मतदाता जागरूकता रथ का संचालन  करें।

6. पीडीएस डीलर्स एवं आईसीडीएस के सहयोग से छूटे हुए महिला मतदाताओं का पंजीकरण कराएँ।

7. मुखिया / सरपंच/पंच / वार्ड सदस्य के सहयोग से छूटे हुए महिलाओं मतदाताओं का पंजीकरण  कराएँ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को हाउस-टू-हाउस सर्वे के दौरान चिन्हित सभी मृत एवं स्थायी रुप से शिफ्टेड निर्वाचकों का सत्यापन कर विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए विलोपन करने का निर्देश दिया । साथ ही, जनसांख्यिकीय समान प्रविष्टियों (डीएसई) के मामलों का भी सत्यापनोपरांत मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया गया। 

डीएम ने सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण के लिए आवेदन करें। voters.eci.gov.in  या वोटर हेल्पलाईन (VHA) ऐप से आप सुविधाजनक ढंग से जहॉं हैं वहीं से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

डीएम द्वारा सभी ईआरओ एवं एईआरओ को बीएलओ के साथ नियमित बैठक कर कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। 

डीएम डॉ. सिंह ने अधिकारियों को जिला में निर्वाचन साक्षरता, पंजीकरण तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निदेश दिया। उन्होंने निदेश दिया कि सघन जागरूकता अभियान चलाएं। विकास मित्रों, तालिमी मरकज, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं, आईसीडीएस, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों एवं अन्य को इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल करंे। सभी स्टेकहोल्डर्स यथा शिक्षा, कल्याण, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, बैंकिग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक समाज एवं अन्य को इससे जोड़ंे। 
==================
योग्य मतदाताओं की सहायता के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र तत्पर: डीएम
==================

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि योग्य मतदाताओं की सहायता के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र तत्पर है। मतदाताओं को निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों तथा प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है। सभी प्रपत्रों में ऑन-लाईन आवेदन हेतु voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाईन (VHA) ऐप का प्रयोग किया जा सकता है। ऑफ लाईन आवेदन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमण्डल-प्रखंड निर्वाचन कार्यालयों तथा बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही मतदाता हेल्पलाईन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया को भी काफी सरल कर दी गयी है। फार्म-6 नया मतदाता बनने के लिए, फार्म-6क भारत से बाहर रहने वाले प्रवासी निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए, फार्म-6ख स्वैच्छिक रूप से आधार से अपना मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए, फार्म-7 निर्वाचक सूची से नाम हटाने के लिए एवं फार्म-8 पता परिवर्तन, PwD चिह्नीकरण, मतदाता सूची में संशोधन या अपने ईपिक में बदलाव करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। जन्म तिथि प्रमाण (आधार), सामान्य निवास स्थान का प्रमाण तथा फोटोग्राफ्स के आधार पर कोई भी योग्य नागरिक voters.eci.gov.in  तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे सारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए एक कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं। वे सभी योग्य व्यक्ति जो वर्ष में चार अर्हता तिथियों 1 जनवरी, 1 अप्रैल,  1 जुलाई,  1 अक्टूबर मे से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हों, निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए ऑफलाइन या ऑनलाईन  आवेदन फार्म 6 में कर सकते हैं। पंजीकरण करवाने के बाद मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) जारी किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन वोटर हेल्पलाइन ऐप, voters.eci.gov.in तथा सक्षम ऐप (PwD दिव्यांग मतदाताओं हेतु) के द्वारा किया जा सकता है।

=========================
सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं
=========================

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निदेश दिया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में गति लाने के लिए गाँव-गाँव में अभियान चलाएँ तथा लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। स्वीप गतिविधि अंतर्गत नियमित तौर पर कार्यक्रम का आयोजन करें। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार हम सभी के लिए बहुमूल्य है। त्रुटिरहित मतदाता सूची पूरी निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव में पटना जिला में वीटीआर में अच्छी वृद्धि हुई है। यह हर्ष का विषय है। मतदाता सूची में अधिक से अधिक संख्या में नाम जुड़वा कर हर चुनाव में अच्छे वीटीआर के लिए सभी को प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में हम सबको सकारात्मक ढंग से शामिल होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है। उन्होंने सभी वयस्क नागरिकों विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का आह्वान किया।


0 Response to "मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक संख्या में युवाओं तथा महिलाओं का पंजीकरण कराने का डीएम ने दिया निदेश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article