एडवांटेज डायलॉग में खान सर ने बताया शिक्षा से सफलता का रास्ता

एडवांटेज डायलॉग में खान सर ने बताया शिक्षा से सफलता का रास्ता

 एडवांटेज डायलॉग कार्यक्रम ‘मैं हूं बिहार’ के एपिसोड - 5 में हुई शिक्षा पर चर्चा
 दो सत्रों में हुए इस आयोजन में बिहार के चर्चित शिक्षाविदों ने रखें अपने विचार
पटना, 23 नवम्बर 2024: एडवांटेज डायलॉग कार्यक्रम ‘मैं हूं बिहार’ के एपिसोड-5 का आयोजन शनिवार की शाम शहर के होटल चाणक्य में किया गया। इसमें बिहार के नामचीन शिक्षाविदों ने शिक्षा पर चर्चा करते हुए बताया कि शिक्षा कैसे मनुष्य को सफलता की ओर ले जाती है। दो सत्रों में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की और इस क्षेत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। 
एडवांटेज डायलॉग कार्यक्रम ‘मैं हूं बिहार’ के एपिसोड-5 में बोलते हुए प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने बताया कि शिक्षा इस पूरी दुनिया में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। खान सर ने शिक्षा के द्वारा कैसे सफलता प्राप्त की जा सकती है इसके बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर एडवांटेज सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद ने अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने ने कहा कि बिहार भी अब एजुकेशन हब बन चुका है। यहां भी चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (सीएनएलयू), आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, चंद्रगुप्त मैनेजमेंट इंस्टच्यूट, निफ्ट पटना, एनआईटी पटना, आईआईटी पटना जैसे राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान बनाए गए हैं। 
खुर्शीद अहमद ने कहा कि कुरान पाक में इकरा एक शब्द है जिसका अर्थ है पढ़ें, यानि शिक्षा हासिल करें। शिक्षा ही ऐसी चीज है जिसे कोई चुरा नहीं सकता और जिनके पास शिक्षा है वह अनमोल रत्नों में से एक है। शिक्षा को जीवन, समाज और राष्ट्र-निर्माण की कुंजी के रूप में पहचानते हुए, प्रगतिशील बिहार को आगे बढ़ाने में हमारे साथ जुड़े।
उन्होंने कहा कि एडवांटेज सर्विसेज के डायलॉग कार्यक्रम ‘मैं हूं बिहार’ के तहत पूर्व में 4 एपिसोड का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है। इसके पहले एपिसोड में हेल्थ केयर, दूसरे में वित्तीय मुद्दों, तीसरे में आधारभूत संरचना और मजबूत बिहार के निर्माण और चैथे एपिसोड में कला-संस्कृति के मुद्दों पर नामचीन वक्ताओं ने अपने विचार रखें थे। इसी कड़ी में अब एपिसोड-5 का आयोजन आज किया गया है।
एडवांटेज डायलॉग ‘मैं हूं बिहार’ एपिसोड-5 शिक्षा पर चर्चा का पहला सत्र शाम 6ः15 से 7ः15 बजे तक चला। जिसका आयोजन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर द्वारा एडवांटेज सर्विसेज के सहयोग से हुआ। 
पहले सत्र में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा, बिहार पुलिस में आईजी और लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव, सेंट माइकल स्कूल के प्रमुख और प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फादर पीटर, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के प्राचार्य फादर डोमिचान के.पी., एस.जे. बिहार के सभी सेंट जोसेफ हाईस्कूल की प्रधान सिस्टर बिंधु जोसेफ सीजे और प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाएल अहमद ने शिक्षा पर चर्चा करते हुए अपने विचार रखें। 
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अकादमिक दिग्गजों को सम्मानित किया गया तथा पैनलिस्टों और मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पहले सत्र की संचालन फौजिया खान ने किया। 
वहीं दूसरा सत्र शाम 7ः30 बजे से रात 9ः00 बजे तक चला। दूसरे सत्र में शिक्षा द्वारा दुनिया में बदलाव लाने के विषय पर चर्चा की गई। इस सत्र में प्रसिद्ध शिक्षक खान सर के साथ ही कई अन्य चर्चित शिक्षाविदों ने अपने विचार रखें। इसमें एमिटी विश्वविद्यालय पटना के कुलपति डॉ विवेकानंद पांडेय, निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा, आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनिता एस सहाय ने शिक्षा के महत्व और इसके माध्यम से आने वाले सकारात्मक बदलाव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की मॉडरेटर जी बिजनेस की पूर्व एंकर पूर्णिमा शर्मा थीं। वहीं एंकरिंग शालीन रजी ने की। इस मौके पर करीब 50 स्कूल और कॉलेजों के प्राचार्यों सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। 
एडवांटेज सर्विसेज की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम एडवांटेज डायलॉग ‘मैं हूं बिहार’ के एपिसोड-5 का आयोजन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर किया गया। वहीं इस आयोजन में एमिटी यूनिवर्सिटी पटना, मेदांता, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन सहयोगी थे। वहीं हाॅस्पिटैलिटी पार्टनर होटल चाणक्या एवं मीडिया पार्टनर तासीर था।

0 Response to "एडवांटेज डायलॉग में खान सर ने बताया शिक्षा से सफलता का रास्ता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article