डीएम की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया
वक्ताओं ने कहाः जल एवं हरियाली के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती
---------------------------------
पारिस्थितिकीय संतुलन एवं ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए हम सबको प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकताः डीएम
--------------------------------------
पटना, मंगलवार, दिनांक 05.11.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ‘‘जल-जीवन-हरियाली’’ दिवस का आयोजन किया गया। इसका आयोजन जिला जन-सम्पर्क कार्यालय, पटना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ‘‘जल-जीवन-हरियाली अन्तर्गत जागरूकता का प्रसार’’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, पटना वन प्रमंडल; जिला मत्स्य पदाधिकारी, जल-जीवन-हरियाली अभियान के जिला मिशन प्रबंधक सहित अनेक विभागों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि जल एवं हरियाली के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बिहार की पारिस्थितिकीय चुनौतियों एवं पर्यावरण में परिवर्तन को देखते हुए सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरूआत की गई। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। जल है, हरियाली है तभी जीवन है। हम सबको इसके प्रति संवेदनशील तथा तत्पर रहना होगा। सभी क्रियान्वयन विभागों को अपने-अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करना होगा। जलवायु परिवर्तन एवं उसके बढ़ते दुष्परिणामों को रोकने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान के सभी अवयवों के प्रति हम सबको प्रतिबद्ध रहना पड़ेगा। उप विकास आयुक्त, पटना ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित विभागों के पदाधिकारी लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने हेतु सतत प्रयत्नशील रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान में पटना जिला में अच्छा कार्य किया जा रहा है। आगे भी विभिन्न विभागों के पदाधिकारी फोकस्ड एवं टार्गेटेड ढ़ंग से कार्य करेंगे।
0 Response to "डीएम की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें