लोक स्वास्थ्य नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक;विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश

लोक स्वास्थ्य नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक;विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश


लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ विभिन्न योजनाओं के निविदा निष्पादन की स्थिति,पंचायती राज विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के तहत छूटे हुए टोलों में "हर घर नल का जल" उपलब्ध कराने हेतु प्राक्कलन  की प्रगति एवं अधिकारियों द्वारा जलापूर्ति योजनाओं के निरीक्षण की स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।

बैठक में प्रधान सचिव ने सर्वप्रथम सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से निविदा के निपटान की विस्तृत जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को शेष निविदा का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया । साथ ही निविदा पूर्ण होने के बाद कार्य शुरू करने में अनावश्यक विलंब नही करने का निर्देश दिया।बैठक में पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित योजनाओं के संचालन एवं रखरखाव की भी समीक्षा की ।

जलापूर्ति योजनाओं की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को अपने निर्धारित कार्य क्षेत्र में स्वयं जाकर योजनाओं की क्रियाशीलता की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया।साथ ही प्रधान सचिव ने अकार्यात्मक योजनाओं को चिन्हित कर शीघ्र कार्यात्मक करने का भी निर्देश दिया।विदित हो कि विभाग द्वारा जीरो ऑफिस डे अभियान अंतर्गत क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा लगातार "हर घर नल का जल" निश्चय अंतर्गत  सभी जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है।

0 Response to "लोक स्वास्थ्य नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक;विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article