तीन दिवसीय लोक नाट्य महोत्सव "अपना महोत्सव 2024" का द्वितीय दिन
आज दिनांक 15 नवम्बर 2024 को रंगसृष्टि, पटना अपने वार्षिक नाट्य महोत्सव के अंतर्गत *"अपना महोत्सव - 2024"* का आयोजन *कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार* के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिहार की बोलियों, भाषाओं एवं लोक संस्कृति को लोगों के जीवन में बनाए व बचाए रखना है। यह नाट्य महोत्सव कई लोक विद्याओं का रंग संगम है जो तीन दिवसीय लोक नाट्य महोत्सव के रूप में आज जनता के बीच में है।
*"अपना महोत्सव 2024"* के द्वितीय दिन तीन कार्यक्रमों को प्रेमचंद रंगशाला के वाड्य परिसर में किया गया - प्रथम *"नाट्य शिक्षक की बहाली"* नुक्कड नाटक की प्रस्तुति *लोक पंच*, पटना के द्वारा किया गया इस नाटक में कलाकारों का दर्द सरकार को बताया गया और कहा गया कि और सब तो अच्छे कार्य हो रहे हैं तो कलाकारों को भी नाट्य शिक्षक के माध्यम से बहाल किया जा सके। इस नाटक के निर्देशक श्री मनीष महिवाल है।
*कलाकार*
रजनीश पांडे, दीपा दीक्षित, अभिषेक राज, सोनल कुमारी, रोहित कुमार, राम प्रवेश, अरविंद कुमार, अयोध्या गोप एवं मनीष महीवाल।
लेखक / निर्देशक : मनीष महिवाल
0 Response to "तीन दिवसीय लोक नाट्य महोत्सव "अपना महोत्सव 2024" का द्वितीय दिन"
एक टिप्पणी भेजें