बिहार सरकार के 7 निश्चय अंतर्गत प्रथम निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल
बिहार सरकार के 7 निश्चय अंतर्गत प्रथम निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत तीन योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्य्मंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 23-नवंबर-2024 को घोसवरी प्रखंड के पैज़मा पंचायत में काउंसिलिंग का कार्य संपन्न किया गया, जहाँ श्रीमति अनुपमा रानी ( प्रबंधक ) एवं राहुल राज (एस०डब्लू०ओ०), जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, पटना द्वारा मौजूद कई छात्र-छात्राओं, अभिभावक,को योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं उससे लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। काउंसलिंग स्थल पर पंचायत सचिव एवं अन्य ग्रामीण सदस्य मौजूद थे।
0 Response to "बिहार सरकार के 7 निश्चय अंतर्गत प्रथम निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल"
एक टिप्पणी भेजें