विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन 2024 का हुआ समापन
मेक्सिको में 22 नवंबर से चल रहे विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन 2024 का आज 26 नवंबर को समापन हुआ। ये जानकारी विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय राजदूत सैय्यद दानिश ने दी। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को इस विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन का शुभारंभ मेक्सिको में किया गया था और पूरी दुनियां से इसे ऑनलाइन माध्यम से देखा गया। एशिया से विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन का नेत्तृत्व सैय्यद दानिश ने किया। उन्होंने बताया कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, अजरबैजान, तुर्की समेत कई देश के छात्र एवं छात्राओं को उन्होंने इस विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन 2024 से जोड़ा और उनकी आवाज़ को अंतर्राष्ट्रीय मंच दिया। सैय्यद दानिश ने बताया कि विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन के प्रमुख डॉ0 ओमर अल्कान्तरा का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने एशिया की तरफ से इस विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन को करवाने की ज़िम्मेदारी दी। सैय्यद दानिश ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में मानवता, शांति, विज्ञान, खेल, पत्रकारिक्ता, बच्चों के अधिकार समेत कई संवेदनशील विषयों पर चर्चा की गई। भारत से दिल्ली पब्लिक स्कूल,पुपरी (बिहार) के बच्चों ने इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया जो पूरे पुपरी के लिए गर्व की बात है। सैय्यद दानिश ने बताया कि विश्व शांति का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।
0 Response to "विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन 2024 का हुआ समापन"
एक टिप्पणी भेजें