लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1, व्हीलर रोड के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को बिहार के प्रदेश प्रवक्ता सह नवनियुक्त बिहार सह- प्रभारी (संगठन) कुमार सौरभ सिंह ने संबोधित करते हुए गया के बेलागंज में चिराग पासवान के समर्थकों पर हुए अपराधिक हमला व मारपीट की कड़ी निंदा की

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1, व्हीलर रोड के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को बिहार के प्रदेश प्रवक्ता सह नवनियुक्त बिहार सह- प्रभारी (संगठन) कुमार सौरभ सिंह ने संबोधित करते हुए गया के बेलागंज में चिराग पासवान के समर्थकों पर हुए अपराधिक हमला व मारपीट की कड़ी निंदा की

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1, व्हीलर रोड के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को बिहार के प्रदेश प्रवक्ता सह नवनियुक्त बिहार सह- प्रभारी (संगठन) कुमार सौरभ सिंह ने संबोधित करते हुए गया के बेलागंज में चिराग पासवान के समर्थकों पर हुए अपराधिक हमला व मारपीट की कड़ी निंदा करते हुए इसे जंगलराज के समर्थकों के नव सामंतवाद का घोतक बताया है। इस मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए आज ही लोजपा (रा) के प्रधान महासचिव संजय पासवान के नेतृत्व में 5 सदस्यों की टीम पीड़ित के परिजनों से मिल कर मामले की विस्तृत जानकारी लेंगे और आगे शासन और प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे। 
सौरभ सिंह ने पूर्व सांसद आनंद मोहन के लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चिराग पासवान सिर्फ एक जाती के नहीं बिहार के 14 करोड़ बिहारियों के नेता हैं। 
लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने विगत 3 वर्षों में ये साबित कर दिया है कि वो बिहार के साथ भारत के दलितों, वंचितों के साथ सर्व समाज के नेता हैं। बिहार को फर्स्ट और बिहारी को फर्स्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध मेरे नेता ने सदैव बड़ी विनम्रता के साथ समाज के सभी वर्गों की आवाज को समय समय पर बुलंद किया है। 
बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी या माननीय सम्राट जी, आदरणीय मांझी जी, उपेन्द्र कुशवाहा जी, विजय सिंहा जी या दिलीप जायसवाल जी को क्या आदरणीय आनंद मोहन सिर्फ जाती विशेष का नेता मानते हैं इस प्रश्न का उत्तर उन्हें देना चाहिए? 
सौरभ सिंह ने आगे अपने वक्तव्य में कहा कि आनंद मोहन जी लंबे समय तक एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर रहे हैं। ये वो बिहार नहीं जिसमें प्रत्येक विषय को सिर्फ जाती के चश्मे से ही देखा जाता था। बिहार अब 90 के दशक का बिहार नहीं है जहां जातिगत राजनीति के इतर उस दौर के लोगों को कुछ दिखता ही नहीं था। आज बिहार देश के अग्रणी राज्यों में कैसे आए यही मूल विचारधारा है। ये समझना आवश्यक है कि 90 के दशक का "MY" समीकरण को मेरे नेता ने 'MY' (महिला और युवा) में बदल दिया है।
आनंद मोहन जी के बयान पर सौरभ ने कहा कि JDU के वरिष्ठ व सम्मानित नेताओं से ये आग्रह होगा कि आनंद मोहन जी के इस बयान का आधिकारिक रूप से खंडन करें।
चिराग पासवान जी NDA में हैं या नहीं ये आनंद मोहन जी के अधिकार क्षेत्र के बाहर का विषय है। इस आपत्तिजनक प्रश्न पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से सौरभ सिंह ने अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए ये पूछा कि आनंद मोहन जी NDA में किस पद पर हैं और NDA में रह कर इस प्रकार के बयान से वो किसका फायदा कराना चाहते हैं ये मैं बिहार की जनता के विवेक पर छोड़ देना उचित होगा। मेरे नेता और लोजपा (रा) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी की NDA के अंदर कद और भूमिका का सर्टिफिकेट हमें किसी से प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है।
इस आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।


0 Response to "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1, व्हीलर रोड के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को बिहार के प्रदेश प्रवक्ता सह नवनियुक्त बिहार सह- प्रभारी (संगठन) कुमार सौरभ सिंह ने संबोधित करते हुए गया के बेलागंज में चिराग पासवान के समर्थकों पर हुए अपराधिक हमला व मारपीट की कड़ी निंदा की "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article