पटना कल्चरल फिस्ट रविंदर भवन में 17 को, तैयारी ज़ोरों पर
पटना, 14 नवंबर
दुबई की साहित्यिक संस्था नविश्ता द्वारा आयोजित एवं साहित्यिक संस्था इंशाद मुंबई एवं टी रजा हाई स्कूल पटना के सहयोग से पटना कल्चरल फिस्ट का आयोजन 17 नवंबर को राजधानी पटना के आर ब्लॉक स्थित रवींद्र भवन में किया जा रहा है, जिसमें एक शाम तीन कलाओं कथा वाचन ( दास्तान गोई) कव्वाली एवं मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में कथावाचक सैयद साहिल आगा कथा प्रस्तुत करेंगे जो बिहार के लिए अद्भुत होगा।इसके बाद कव्वाली का
आयोजन होगा जिसमे सूफी संगीत के प्रतिभाशाली कलाकार 17 साल की युवती खनक जोशी कव्वाली की
प्रस्तुति देंगी फिर कवि शौकत परदेसी की याद में पटना सांस्कृतिक उत्सव के तहत महफिल मुशायरा का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. नवाज देवबंदी, इकबाल असर, डॉ. कलीम कैसर,मेहशर अफरीदी, नौमान शॉक, शादाब उलफत, सलीम सिद्दीकी, चिराग शर्मा, रितिका रीत और एम. वारिस शामिल हो रहे हैं। जिसका दर्शक आनंद उठायेंगे।उपर्युक्त तीनों कार्यक्रमों को सफ़ल बनाने के लिए तैयारी जोर शोर चल रही है।दुबई की साहित्यिक संस्था नविश्ता के संस्थापक अहया उल इस्लाम भोजपुरी का पटना आगमन हो चुका है। अहया उल इस्लाम भोजपुरी ने कहा कि सभी लोगों से काफी सहयोग मिल रहा है साथ ही दर्शकों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रमों का आनंद लें और इसे सफल बनाएं।उन्होंने ने कहा के कार्यक्रम के लिए निः शुल्क पास टिकट है। पटना सांस्कृतिक उत्सव के योगदानकर्ताओं में मीडिया पार्टनर कौमी तंजीम पटना, रेड एफ एम, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर पिस्ता हाउस, बज़्म उर्दू दुबई और टी रज़ा हाई स्कूल पटना शामिल, पटना लिटरेरी फेस्टिवल हैं।कार्यक्रम में रुचि रखने वालों के लिए कृपया निःशुल्क टिकट पास के लिए अहया-उल-इस्लाम भोजपुरी के नंबर 7366923324 पर
संपर्क करें और पटना सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।
0 Response to "पटना कल्चरल फिस्ट रविंदर भवन में 17 को, तैयारी ज़ोरों पर"
एक टिप्पणी भेजें