सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के TAVR प्रक्रिया से 74 वर्षीय विदेशी मरीज़ की जान बचाई

सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के TAVR प्रक्रिया से 74 वर्षीय विदेशी मरीज़ की जान बचाई

फरीदाबाद: सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर 8, फरीदाबाद में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन मोदी एवं टीम ने एओर्टिक स्टेनोसिस नामक गंभीर ह्रदय की बीमारी का सफल इलाज कर अफ़्रीका के74 वर्षीय अर्मू अग्निमन पॉल मरीज़ की जान बचाई | यदि इसका समय पर इलाज ना किया जाए, तो मरीज़ की हालत तेजी से बिगड़ सकती है और यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। एओर्टिक स्टेनोसिस ज्यादातर 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में (लगभग 5-7% तक) पाया जाता है।
डॉ. रंजन मोदी, सीनियर कंसलटेंट एंड हेड - इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी बताते है कि "मरीज़ जब हमारे पास आया तो उसने बताया की उसे पिछले 4-5 महीनों से सीने में दर्द, साँस लेने में कठिनाई, बेहोशी, और चक्कर आने जैसे गंभीर लक्षणों का सामना करना पड़ रहा था। अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं होता तो हार्ट फेलियर का जोखिम बढ़ जाता है| जब हमारी टीम ने जाँच की तो पता चला की मरीज़ को गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस है| इसमें हमने ओपन हार्ट सर्जरी ना करके ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट टीएवीआर (TAVR) प्रक्रिया को अंजाम दिया । TAVR प्रक्रिया के दौरान मरीज़ का वाल्व सिर्फ 8 मिमी था, जो सामान्य वाल्व से छोटा था, इसके बावजूद सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस प्रक्रिया में हम कैथेटर के माध्यम से खराब वाल्व की जगह नयी वाल्व लगाते हैं | इस प्रक्रिया को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि टीएवीआर (TAVR) ना केवल ओपन-हार्ट सर्जरी की आवश्यकता को रोकता है, बल्कि संक्रमण की संभावना को भी कम  करता है और सर्जरी के बाद वाले दर्द के जोखिम को भी कम करता है | इन जटिलताओं के बावजूद, टीएवीआर (TAVR) प्रक्रिया सफल रही। मरीज़ अब बिलकुल ठीक है और तीन दिनों के भीतर उसे छुट्टी दे दी गई और वह अब अपनी सामान्य गतिविधियों को करने में भी सक्षम हैं | 
सर्वोदय हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि "आज सर्वोदय हॉस्पिटल में हमारे पास सेंटर फॉर कार्डियक साइंसेज में अनुभवी ह्रदय विशेषज्ञों की टीम जटिल हृदय रोगों के उपचार और देखभाल के लिए प्रशिक्षित हैं| हमने क्षेत्र के ह्रदय रोग की जरूरतों को समझते हुए बच्चों से लेकर बड़ों तक की सभी ह्रदय रोग से जुडी बीमारियों का इलाज उपलब्ध करवाया है, चाहे उसके लिए छोटे छिद्र से सर्जरी हो या एडवांस्ड डायग्नोस्टिक मशीनों से बीमारी का पता लगाना हो | यही सब मिलकर हमें उत्तर भारत के बेहतरीन हार्ट इंस्टिट्यूट में से एक बनाते हैं | 

TAVR प्रक्रिया के लाभ :
• ओपन हार्ट सर्जरी से बचाव
• न्यूनतम ब्लड लॉस 
• केवल 2-3 दिनों में हॉस्पिटल से छुट्टी
• जल्द रिकवरी     सर्वोदय सेंटर फॉर एडवांस्ड कार्डियक साइंसेज़ 

सर्वोदय अत्यधिक अनुभवी और कुशल कार्डियक विशेषज्ञों की विशेषज्ञता लेकर आता है। इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर और प्रमुख, डॉ. अमित कुमार साझा करते हैं, “सर्वोदय के एडवांस्ड कार्डियक साइंसेज सेंटर में हमारे पास कार्डियोलॉजी, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जन, पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन, नॉन-इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और अन्य क्षेत्रों के समर्पित विशेषज्ञों की टीम है। हमने सरल से लेकर जटिल हृदय समस्याओं से ग्रस्त सभी आयु और राष्ट्रीयता के मरीज़ों का सफल इलाज किया है।

“जन्मजात हृदय रोगों की न्यूनतम चीरे की सर्जरी करने से लेकर वृद्ध मरीज़ों पर TAVI और TAVR करने तक, हमारे डॉक्टरों और उनकी टीम ने हजारों बच्चों और मरीज़ों को बेहतर इलाज और देखभाल से नया जीवन दिया है। हमारा सेंटर अत्यधिक उन्नत तकनीकों और सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें एक आधुनिक कैथलैब भी शामिल है, जो मरीज़ों के सही समय पर निदान, इलाज, उपचार में मदद कर के उन्हें रिकवर होने के सक्षम बनाता है। हम सेंटर में  AI संचालित उच्च स्तरीय तकनीकों का उपयोग कर के मरीज़ों को विश्वस्तरीय उपचार सुनिश्चित करते हैं।”

सर्वोदय हेल्थ केयर ग्रुप (एक झलक) :
सर्वोदय हेल्थ केयर ग्रुप, सर्वोदय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,सेक्टर- 8, सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर-19, सर्वोदय हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट  सहित 3 अन्य क्लींनिक, 3 डायलिसिस सेंटर, 1 इमेजिंग सेंटर और 1 नर्सिंग कॉलेज को समाहित करता है | यह ग्रुप 800 बेड, 170 आईसीयू बेड, 19 ऑपरेशन थियेटर, 4 डी पीईटी सीटी स्कैनर, सबसे उन्नत 6 डी काउच लिनैक रेडियोथेरेपी मशीन, बेहतरीन बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, सर्वाधिक उन्नत हैमोडायफिकेशन, बेहतरीन फाइब्रोस्कैन और कैथ लैब मशीन, है। ग्रुप की ओर से कार्डियोलॉजी, कार्डियो-थोरैसिक और वैस्कुलर सर्जरी, कैंसर देखभाल, तंत्रिका विज्ञान, हड्डी रोग और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, मूत्रविज्ञान, नेफ्रोलॉजी, न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और जीआई सर्जरी में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं प्रदान कर रहा है। सर्वोदय हेल्थ केयर ग्रुप का यह मकसद होता है कि रोगी न केवल ठीक हो बल्कि पूर्णतः स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतरीन देखभाल सुविधाएं भी हासिल करें। सर्व संतू निर्मया“ ही वह मंत्र है जिसे अपनाकर सर्वोदय हेल्थ केयर ग्रुप मरीजों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बना है। हम मरीजों का केवल इलाज नहीं करते बल्कि उन्हें पूर्णत स्वस्थ बनाते हैं |

0 Response to "सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के TAVR प्रक्रिया से 74 वर्षीय विदेशी मरीज़ की जान बचाई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article