प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक उज्जैन रवाना

प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक उज्जैन रवाना

पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक को फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी एवं पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रणविजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उज्जैन के लिए रवाना किया  । गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि उज्जैन , मध्यप्रदेश में अंकित ग्राम सेवा धाम में राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉ एस० एन० सुब्बा राव उर्फ भाईजी के पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर मे देश भर से पाँच सौ शांति दूत भाग ले रहे है ।  उन्होंने कहा कि विश्व शांति को लेकर फाउंडेशन के शांतिदूत पूरे देश मे घूमकर अधिवक्ता रणविजय सिंह ने  बताया कि फाउंडेशन के शांति दूत पूरे भारत मे घूम घूम कर प्रेम शांति और भाईचारे का संदेश दे रहे है । अमन , चैन और शांति के बिना हम विकास के परिकल्पना नही कर सकते है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है । भारत मे हर तीन किलोमीटर पर पानी और वाणी बदल जाता है । हजारों जाति और उप जाति के लोग निवास करते है । हिन्दू, मुश्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, वौद्ध , बहाई एक साथ प्रेमपूर्वक जीवन बसर करते है लेकिन अफसोस कुछ सत्तालोलुप नेता अपने निजी स्वार्थ के पूर्ति के लिए लोगो बॉटने और समाज मे नफरत पैदा करने का प्रयास करता है ऐसे तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि जात पात और धर्म के भावना से ऊपर उठकर देश के उत्थान के लिए आगे आये । भारत दुनिया का सबसे युवा देश है युवाओं के शक्ति के बल पर हम विश्व के अग्रणी देशों में सुमार हो सकते है । टीम लीडर जया पाठक ने बताया कि शिविर में एक दूसरे की रहन सहन , खान पान, संस्कृति सभ्यता से अबगत होंगे वहीँ बिहार के लोक कलाओं का प्रदर्शन होगा । जत्था में स्नेहा कुमारी,विश्वजीत कुमार,दुर्गा कुमारी,दिव्या रंजन, चंदन कुमार,साहिल कुमार, अंकित कुमार, सुभांशु कुमार, विक्की कुमार, अमित कुमार शामिल है ।

0 Response to "प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक उज्जैन रवाना "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article