सभी सीटों पर NDA का जीत निश्चित।जंगलराज से लोगो में आज भी भय।
•चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन में भगदड़ तय।
----------------------------------------------------
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से० के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टेकारी विधायक डॉ अनिल कुमार जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में हो रहे चार विधान सभा उपचुनाव में NDA सभी सीटों पर अपना परचम फहराएगी।बिहार में जिस तरह से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व विकास हुआ है,जिसे जनता कभी नहीं भूल सकती है,राजद की सरकार जंगल राज को आज भी जनता याद कर भयभीत हो जाती है।बिहार की जनता को आज भी शत प्रतिशत नीतीश कुमार भरोसा है,उसी प्रकार केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी जी पर देश की जानत का अटूट विश्वास है।बिहार उपचुनाव के बाद जंगलराज चलाने वाली पार्टी में भगदड़ मचने वाली है और इनको नाम लेने वाले भी नहीं बचेंगे।
0 Response to "सभी सीटों पर NDA का जीत निश्चित।जंगलराज से लोगो में आज भी भय।"
एक टिप्पणी भेजें