जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई

आज दिनांक 8 अक्टूबर, 2024 को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई l इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला मत्स्य कार्यालय में प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के चयन  हेतु बनाई गई प्राथमिकता सूची का अनुमोदन करना हैl प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत कुल 32 अवयव है जिनमें से पटना जिले में 22 अवयवों में 251 आवेदन प्राप्त हुए हैं l जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि सर्वप्रथम आवेदनों के साथ  संलग्न किए गए कागजातों की जांच की गई फिर   प्रस्तावित कार्य स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया इन सब के बाद प्राथमिकता सूची बनाई गई है l अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चातआवेदकों का चयन किया  गया तथा मत्स्य निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध इन्हें कार्यदेश निर्गत कर अनुदान का भुगतान किया जाएगा   प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में कुल 32 अवयव है जिसमें केंद्र प्रायोजित योजना के 28 अवयवों में से 22 अवयवों में पटना जिले में आवेदन प्राप्त हुए हैं जिला मत्स्य पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि यह अपार हर्ष का विषय है कि विगत 4 वर्षों से पटना जिला प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत प्रथम स्थान पर रहा है l बिहार में चयनित करीब ढाई हजार लाभार्थियों में से करीब 240 आवेदक सिर्फ पटना जिले से हैं इस पर जिलाधिकारी के द्वारा खुशी व्यक्त की गई तथा इस वर्ष भी विभिन्न अवयवों में प्राप्त आवेदनों को लक्ष्य के अनुरूप कार्यदेश निर्गत करने का आदेश दिया तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न करने के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी को निदेश भी दियाl जिलाधिकारी ने विगत वर्षों में इस योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की तथा ज्यादा से ज्यादा सीमांत एवं मझौल किसानों को लाभ प्राप्त हो इसका निर्देश भी जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में मुख्य रूप से नए तालाब निर्माण बायोफ्लॉक् विधि से तालाब तथा टैंक का अधिष्ठापन कोल्ड स्टोरेज की प्लांट मत्स्य वितरण हेतु वाहनों हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं विगत वर्षों में पटना जिले में लगभग 70 एकड़ से अधिक भूभाग पर तालाब का निर्माण करते हुए लगभग 100 से ज्यादा व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है इसके अलावा बायोफ्लॉक विधि से तालाब का निर्माण कर कम  भूभाग में ज्यादा लाभ कमा रहे हैं इस विघा मैं भी मत्स्यकिसानों की संख्या दर्जनों है इसके अलावा पटना जिले में मत्स्य कोल्ड रूम मत्स्य विपणन हेतु वाहनों का लाभ मत्स्य किसानों एवं विक्रेताओं को दिया गया है फुटपाथ पर मछली बेचने वाली महिलाओं को साइकिल सह आइस बॉक्स का वितरण भी किया गया है जिससे उनके रोजगार पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है इसके अलावा 50 टैंक 25  एवं 7 टैंक  का बायोफ्लॉक विधि से मत्स्य पालन हेतु आवेदकों का चयन कर उन्हें अनुदान से लाभान्वित किया गया है पटना जिले में अब स्थानीय स्तर पर ही मत्स्य उत्पादन प्रचुर मात्रा में हो रहा है जिससे बाहर के जिलों से आने वाले मछलियों तथा राज्य के बाहर से आने वाली मछलियों पर रोक लगी है।

0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article