जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई
पटना, मंगलवार, दिनांक 08.10.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मुद्दों की प्रगति तथा कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों-अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बिहटा-को सिविल विमानन निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग; भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण तथा भारतीय वायुसेना के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तेजी से सभी आवश्यक कार्य करने का निदेश दिया गया।
कार्यवाहक निदेशक, नागर विमानन विभाग, पटना हवाई अड्डा द्वारा बैठक में एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। विभिन्न मुद्दों में प्रगति एवं कार्यों के निष्पादन के बारे में विमर्श किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार के निदेश के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए सभी सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि रनवे की लंबाई 8000 फीट से बढ़ाकर 12000 फीट किया जाना है। इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1500 मीटर चैड़ी भूमि की आवश्यकता है। इस कार्य हेतु 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा रनवे के विस्तार के लिए 190.50 एकड़ भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही एक बहु-सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। इसमें अपर समाहर्ता; सहायक महाप्रबंधक भूमि प्रबंधन, पटना हवाई अड्डा; जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर, अंचल अधिकारी, बिहटा तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बिहटा सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर इस दल द्वारा स्थल का भ्रमण करते हुए भूमि की उपलब्धता हेतु अध्ययन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के दृष्टिकोण से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प को चुनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। समिति को विस्तृत अध्ययन के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। इस बीच समिति द्वारा सभी स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि का समुचित ब्यौरा तैयार की जाएगी। समिति को इस माह के अन्त तक प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया है।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि सिविल इन्क्लेव निर्माण अंतर्गत मौजा विशंभरपुर में रकबा 8 एकड़ की अतिरिक्त भूमि के भू-अर्जन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। 28 सितम्बर को अधिसूचना का प्रकाशन हो गया है। प्राप्त आपत्तियों की विधिवत सुनवाई करते हुए निर्धारित समय-सीमा के पश्चात अधिघोषणा का प्रकाशन किया जाएगा। दिसम्बर माह में दखल-कब्जा दे दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए पूर्व में ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है। 8 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध कराई जा रही है। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से शुरू हो जायेगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया सहित अन्य कार्य नियमानुसार शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 191 एकड़ जमीन खोजने की प्रक्रिया के कारण टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी। दोनों समानांतर रूप से चलता रहेगा। जो भी समस्याएँ आ रहीं हैं उसका जिला प्रशासन द्वारा तेजी से समाधान किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर को कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बिहटा को जल निकासी की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का निदेश दिया। एनएचएआई के अधिकारी को एनएच-922 से प्रस्तावित बिहटा सिविल एन्क्लेव तक कनेक्टिविटी हेतु 6-लेन एप्रोच रोड बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने का निदेश दिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को एयरपोर्ट लिंक रोड के लिए आवश्यक कार्य नियमानुसार करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता, बिहटा को 108 एकड़ की अधिग्रहित भूमि से गुजरने वाले एचटी लाईन को शिफ्ट करने के लिए विभाग से समन्वय करते हुए विधिवत अग्रतर कार्रवाई करने का निदेश दिया। ग्राम बिशंभरपुर में सड़क के चैड़ीकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग/ग्रामीण कार्य विभाग को निदेश दिया गया।
नागर विमानन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए टैक्सी-वे का निर्माण तथा भवनों/मास्ट के निर्माण हेतु आवश्यक कार्य किया जाएगा।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण हेतु किए जाने वाले कार्यों में प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशों का त्वरित गति से अनुपालन करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुविधा हेतु पटना एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण कार्य चल रहा है। पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम, बुडको सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को पटना एयरपोर्ट के पदाधिकारियों से समन्वय कर विधिवत कार्य करने का निदेश दिया गया है।
0 Response to " जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई"
एक टिप्पणी भेजें