सभी पंचायतों में सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता और "हर घर नल का जल" योजना का प्रभावी कार्यान्वयन करने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष अभियान

सभी पंचायतों में सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता और "हर घर नल का जल" योजना का प्रभावी कार्यान्वयन करने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष अभियान


 *जीरो ऑफिस डे अभियान के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 325 क्षेत्रीय अधिकारियों ने किया योजनाओं का निरीक्षण  ; विभागीय निर्देश के बावजूद निरीक्षण के लिए नहीं जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना ।*


सभी पंचायतों में सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता और "हर घर नल का जल" योजना का प्रभावी कार्यान्वयन करने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष अभियान जिरो ऑफिस डे के तहत क्षेत्रीय अधिकारी लगातार जमीनी स्तर पर जाकर योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जांच कर रहे हैं। इस दिशा में शनिवार को विभाग के 325 क्षेत्रीय अधिकारियों ने स्वयं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया।

अभियान के  अन्तर्गत शनिवार को कुल 325 क्षेत्रीय अधिकारियों ने योजनाओं का निरीक्षण किया,  जिसमें 07 अधीक्षण अभियंता, 37 कार्यपालक अभियंता,  99 सहायक अभियंता, 176 कनीय अभियंता, 01  अधीक्षक अभियंता के तकनीकी सलाहकार एवं अन्य क्षेत्रीय अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य नियंत्रण द्वारा निर्मित जल पूर्ति योजना,पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित योजना की कार्यशीलता का निरीक्षण किया साथ ही भू-जलस्तर, शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित नलकूपों की स्थिति की भी समीक्षा की। हालांकि, विभाग के निर्देश के बावजूद कुल 09 अधिकारी निरीक्षण के लिए नहीं गए ,विभाग ने इसका संज्ञान लेते हुए उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी किया है तथा इन अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की संभावना व्यक्त की जा रही है।

जिन योजनाओं में किसी प्रकार की विसंगतियां पाई गई, वहाँ अधिकारियों द्वारा उनका त्वरित समाधान किया गया । साथ ही जिन योजनाओं में मरम्मत की आवश्यकता पायी गई , वहां विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान के अंतर्गत, संबंधित  क्षेत्रीय अधिकारी विशेष रूप से निर्धारित दिन कार्यालय में न बैठकर, जमीनी स्तर पर जाकर योजना की वास्तविक स्थिति की जांच करते हैं। विभाग सभी नागरिकों को  भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करता है, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल से जल का सफल क्रियान्वयन हो सके एवं समाज के हर वर्ग को स्वस्थ पेयजल मिल सके ।

0 Response to "सभी पंचायतों में सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता और "हर घर नल का जल" योजना का प्रभावी कार्यान्वयन करने हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article