पटना जू में आयोजित "वन्यप्राणी सप्ताह" का हुआ समापन
‘हमारे आस-पास के पक्षी’, ई-पुस्तक -फ़्लोरा एंड फौना, पटना चिड़ियाघर गतिविधि कैलेंडर-2025 का मंत्री प्रेम कुमार ने किया लोकार्पण
**
पटना : 08-10-2024
संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में "वन्यप्राणी सप्ताह" के समापन दिन मंगलवार (08-10-2024) को बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने गौरैया संरक्षणविद् संजय कुमार और पर्यावरणयोद्धा निशांत रंजन की पुस्तक ‘हमारे आस पास के पक्षी’ का लोकार्पण किया। साथ ही पटना जू के निदेशक सत्यजित कुमार की ई-पुस्तक फ़्लोरा एंड फौना, पटना चिड़ियाघर गतिविधि कैलेंडर-2025 और स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर फॉर एनुअल वाटर बर्ड सेन्सस का भी विमोचन किया।
मौके पर डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि वन्यप्राणी सप्ताह" का उद्देश्य रहा है कि हर हाल में वन्य जीवों का संवर्धन और संरक्षण हो और इसके लिए जागरूकता जरुरी है। उन्होंने कहा कि वन्य जीवन का संरक्षण में कोई बाधा होगी तो, उसे दूर किया जायेगा। साथ ही वन्य जीवों के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि गौरैया सहित सभी जीव जंतुओं का संरक्षण में सरकारी और आम लोग सामने आये हैं लेकिन इसमें और जन भागीदारी जरुरी है।
मौके पर संजय गाँधी जैविक उद्यान के निदेशक सत्यजीत कुमार ने कहा कि ई-पुस्तक फ़्लोरा एंड फौना में वनस्पति और जीव जंतु के बारे में विस्तार से है और पटना चिड़ियाघर गतिविधि कैलेंडर-2025 में पूरे साल भर क्या क्या गतिविधि होगी उसे रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में जू अम्बेस्डरों की भूमिका सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि पटना जू को गौरैया की घर वापसी की जिम्मेदारी मिली है और वन्यप्राणी सप्ताह में इस पर लेकर कार्ययोजना बनी है जिसे गौरैया संरक्षणविद् संजय कुमार अंतिम रूप दे रहे हैं। ‘हमारे आस पास के पक्षी’ पुस्तक के बारे में निदेशक ने कहा कि इससे बच्चे जुड़ेंगे।
मौके पर गौरैया संरक्षणविद् एवं पीआईबी पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि ‘हमारे आस पास के पक्षी’ पुस्तक वन्यप्राणी संरक्षण की दिशा में एक कदम है जो बच्चों और लोगों को अभियान से जोड़ेगा । इसमें हमारे आसपास की 52 चिड़ियों के बारे में फोटो सहित रेखांकित किया गया है।
इस अवसर पर पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, पटना के निदेशक अभय कुमार ने कहा कि वन्यप्राणी सप्ताह ने सन्देश देने का काम किया है। ऐसे आयोजनों से वन्य जीवों के प्रति लोगों में चेतना जगती है। जेडएसआई पटना के पूर्व निदेशक, डॉ० गोपाल शर्मा ने कहा कि वन्य प्राणियों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है, कानून का भय भी है लेकिन डोल्फिन संरक्षण में और गति की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में मौके पर जू के उप निदेशक शशि भूषण प्रसाद , वनों के क्षेत्र पदाधिकारी जन्तु प्रक्षेत्र आनन्द कुमार, अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र मो० आरिफ, जू-बायोलॉजिस्ट के साथ-साथ जू-एम्बेसडर्स एवं जू के कर्मी मौजूद थे। समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं और जूकर्मियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
0 Response to "पटना जू में आयोजित "वन्यप्राणी सप्ताह" का हुआ समापन "
एक टिप्पणी भेजें