एडवांटेज सर्विसेज के डायलॉग प्रोग्राम मैं हूं बिहार के तहत"मेरी धरोहर, मेरी कलाः संस्कृति बिहार की"का हुआ आयोजन
प्रकृति बदल देती है भूगोल और इतिहास को लेकिन संस्कृति जगा देती है हमारी विरासत को: विजय कुमार सिन्हा
एडवांटेज सर्विसेज के डायलॉग प्रोग्राम मैं हूं बिहार के तहत" एपिसोड 1 हेल्थ केयर , एपिसोड 2 वित्तीय बातों" और एपिसोड 3 आधारभूत संरचना - मजबूत बिहार का निर्माण की जबरदस्त सफलता के बाद एपिसोड 4 का आयोजन राजधानी पटना के बिहार संग्रहालय सभागार बेली रोड, पटना में शनिवार 5 अक्टुबर को किया गया। एपिसोड 4 का विषय "Art and Culture मेरी धरोहर, मेरी कलाः संस्कृति बिहार की" है।
इस एपिसोड में कलोप्सिया: पटना में पहली बार एक शानदार शो का आगाज किया गया।जिसमे सिना फखरोद्दीन ईरान की प्रसिद्ध तालवाद्यक कलाकार एवं निकोलिना निकोलेस्की प्रसिद्ध बैलेरीना ने खूबसूरत अंदाज़ में कला प्रस्तुत कर के उपस्थिति लोगो का दिल जीत लिया जिसपर लोगो ने खूब तालियां बजाकर कलाकारों को उत्साहित किया और शाबासी दी।इस से पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री बिहार ने मेरी धरोहर, मेरी कलाः संस्कृति बिहार की" विषय पर कहा कि खुर्शीद अहमद द्वारा उठाये गए क़दम तारीफ़ के काबिल है । मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस प्रकार के कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने मै हुँ बिहार के विषय पर कहा कि यहाँ पंचतंत्र् का बिहार है पंच तंत्र को अपना कर ही हम एक खूबसूरत बिहार बना सकते हैं ।विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कला हजार वर्ष की गुलामी में संस्कृति नहीं भूली है। प्रकृति बदल देती है भूगोल और इतिहास को लेकिन संस्कृति जगा देती है हमारी विरासत को।जबकि सम्मानित अतिथि अनिल कुमार और प्रख्यात पैनलिस्ट पदम श्री शोवना नारायण,अंजनि कुमार सिंह डाइरेक्टर जेनरल,शुष्मिता सिंहा ,डॉ. सत्यजीत सिंह अध्यक्ष पी एल एफ,मंज़र भोपाली प्रख्यात कवि और कार्यकर्म के मॉडरेटर,एंकर आर जे राहुल है ने अपने अपने विचार प्रकट कर के उपस्थित लोगों को मेरी धरोहर, मेरी कलाः संस्कृति बिहार की" के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रख्यात कवि मंज़र भोपाली ने गीत पेश करते हुए बिहार की मिट्टी को मोहब्बत नाम दिया है।गंगा जमुनी तहज़ीब की अलामत है। तभी तो बिहार का नाम पूरे मुल्क के सभी राज्य में होता है। इस अवसर पर एडवांटेज सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद ने आए हुए अतिथियों का दिल से स्वागत किया और कहा कि बिहार में अन्य प्रकार के कार्यक्रम करा के गर्व महसूस कर रहा हूँ।अंजनि कुमार सिंह ने कहा कि खुर्शीद अहमद दवारा कराए जा रहे कार्यक्रम से मुझे काफी गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इनके साथ खड़ा हूँ।कार्यक्रम के मुख्य सहयोगकर्ता में एस बी आई,
भूटानी एन.के. ज,बी.आई.ए बिहार इंडस्ट्री एसोशिएशन, पटना लिट्ररी फेस्टिवल , रूबन मेमोरियल अस्पताल पटलीपुत्र, मेदांताअस्पताल कंकड़बाग पटना,खादी इंडिया पिनएक्स, अमल्फि ,अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ ओर्थोपडिक्,सवेरा स्पतालइत्यादिऔर मीडिया पार्टनर तासीर उर्दु पटना है।इस अवसर पर सेंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थिति थे।
0 Response to "एडवांटेज सर्विसेज के डायलॉग प्रोग्राम मैं हूं बिहार के तहत"मेरी धरोहर, मेरी कलाः संस्कृति बिहार की"का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें