आयुक्त की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक का आयोजन
पर्व-त्योहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतें; क्यूआरटी एवं क्यूएमआरटी सक्रिय रखें; ड्रोन से नज़र रखेंः आयुक्त ने दिया अधिकारियों को निदेश
=======================
आयुक्त ने कहाः विधि-व्यवस्था संधारण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है; सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें
=====================
24x7 नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहना चाहिए; दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाए; गश्ती दल भी तैनात रहेः आयुक्त
----------------------------------------
उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करें; सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करेंः आयुक्त ने दिया निदेश
--------------------------------------
क्षेत्रीय पदाधिकारीगण सभी स्टेकहोल्डर्स से सार्थक संवाद कायम रखेंः आयुक्त
---------------------------------
पटना, बुधवार, दिनांक 16.10.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े ने कहा है कि दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पटना ज़िला के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। आयुक्त ने कहा कि आप सभी पदाधिकारियों ने दुर्गापूजा, दशहरा तथा रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। आगे भी आपसे ऐसे ही प्रदर्शन की आशा है। आयुक्त ने कहा कि दीपावली एवं छठ महापर्व, 2024 के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतें। जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा अचूक सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करें। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-नियंत्रण के मानकों के अनुसार दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें। ड्रोन से गतिविधियों पर नज़र रखें। जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं भ्रमणशील रहें एवं क्षेत्र का जायजा लें। क्षेत्रीय पदाधिकारीगण सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) से सार्थक संवाद कायम रखें। शांति समिति की ससमय बैठक कर लें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों का पर्यवेक्षण करें। आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सतत क्रियाशील रखें। अफवाहों का त्वरित खंडन करें। पूर्व की घटनाओं में शामिल लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। भीड़ की गतिविधियों पर सीसीटीवी से निगरानी करें तथा इस आशय का फ्लेक्स/बैनर जगह-जगह प्रदर्शित करें कि आप सीसीटीवी की नजर में हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम(क्यूआरटी) एवं क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम(क्यूएमआरटी)तैनात रखें।
आयुक्त ने निदेश दिया कि पर्व एवं त्योहारों के मद्देनजर सुदृढ़ प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित की जाए।
आयुक्त द्वारा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, उप विकास आयुक्त, पटना तथा पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना से तैयारियों के बारे में पृच्छा की गई।
आयुक्त ने कहा कि जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी भीड़ प्रबंधन के मानकों का दृढ़ता के साथ परन्तु विनम्रतापूर्वक अनुपालन कराएंगे। गश्ती दल द्वारा रेगुलर पेट्रोलिंग की जाए। नियंत्रण कक्ष से भीड़ पर निगरानी रखी जाए। सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से अनुश्रवण किया जाए। मेडिकल कैम्प एवं मे आई हेल्प यू काउण्टर भी क्रियाशील रहे। यथेष्ट प्रशासनिक सतर्कता, यथोचित निगरानी तथा सुरक्षामूलक कार्रवाई करें।
आयुक्त ने पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। अंचल/थाना/अनुमण्डल स्तर एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक में स्थानीय स्तर पर सक्रिय युवकों , गणमान्य व्यक्तियों एवं सिविल सोसाईटी के सक्रिय सदस्यों को भी आमंत्रित करते हुए उनसे सुझाव प्राप्त किया जाय तथा बैठक की विधिवत् उपस्थिति पंजी एवं कार्यवाही तैयार करायें। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे। कॉम्युनिकेशन प्लान सुनिश्चित कर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे।
आयुक्त ने निदेश दिया कि अवैध पटाखों के बिक्री पर रोक लगाने हेतु जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकार धावा दल का गठन करेंगे एवं दोषियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी माननीय न्यायालय एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराएंगे।
आयुक्त ने कहा कि छठ के लिए अनुपयुक्त एवं खतरनाक घाटों को पब्लिक डोमेन में जारी करें ताकि श्रद्धालुओं को सभी सूचना ससमय मिले एवं तदनुरूप वे तैयारी करें। जिला/अनुमंडल/प्रखंड स्तर पर घाटों के निरीक्षण एवं खतरनाक घाटों का सूचीकरण हेतु निरीक्षणोपरांत चिन्हित करते हुए सूचीबद्ध कर लिया जाए। इस कार्य के लिए सुयोग्य एवं सक्षम प्रशासनिक पदाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी/जल संसाधन एवं लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं की निरीक्षण टीम सक्रिय रखी जाए।
आयुक्त द्वारा नदी घाटों पर एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
आयुक्त ने कहा कि यातायात पुलिस अधीक्षक त्योहार के अवसर पर आमजन के सुगम आवागमन के लिए अपेक्षित कार्रवाई करेंगे। यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समुचित संख्या में यातायात पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ट्रैफिक प्लान का निर्धारण कर मीडिया के माध्यम से जनता में प्रसारित करेंगे। यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। सिविल सर्जन आवश्यक संसाधनों तथा चिकित्सकों के साथ मेडिकल टीम सक्रिय रखेंगे। जिला अग्निशाम पदाधिकारी फायर ब्रिगेड यूनिट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्था भी उपलब्ध रखेंगे।
आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने की आवश्यकता है। विधि-व्यवस्था संधारण से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।
इस बैठक में नगर आयुक्त, पटना नगर निगम; उप विकास आयुक्त, पटना; पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना; अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं दानापुर; जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अन्य भी उपस्थित थे।
0 Response to "आयुक्त की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें