बीसीए एस जी एम: नैतिक अधिकारी को मिला लोकपाल का प्रभार
पटना: नवनियुक्त लोकपाल के पद ग्रहण तक नैतिक अधिकारी लोकपाल के प्रभार में रहेंगे, यह निर्णय बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष आम सभा में लिया गया। यह आम सभा पटना के एक निजी होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें बीसीए से सम्बद्ध सभी जिला संघों के प्रतिनिधियों और अध्यक्ष के अलावे कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे।
बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विशेष आम सभा माननीय पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंड पीठ के द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को दिये गए आदेश के अनुपालन में किया गया। आम सभा में नवनियुक्त लोकपाल के पद ग्रहण तक दिनांक 18 अगस्त 2024 की आम सभा की बैठक में नियुक्त नैतिक अधिकारी नवल किशोर सिंह (अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) को लोकपाल का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्णय किया गया।
इस आम सभा में 5 अगस्त 2024 के माननीय पटना उच्च न्यायालय के सिंगल बेच के निर्णय, जिसे 7 अक्टूबर को डबल बेंच के द्वारा स्थगित कर दिया गया है, के द्वारा नियुक्त लोकपाल शैलेश कुमार सिन्हा (अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय) के सभी निर्णय एवं कारवाई को निरस्त घोषित करने का निर्णय लिया गया।
0 Response to "बीसीए एस जी एम: नैतिक अधिकारी को मिला लोकपाल का प्रभार"
एक टिप्पणी भेजें