स्कूली बच्चों ने किया बापू टावर संग्रहालय का गाईडेड टूर

स्कूली बच्चों ने किया बापू टावर संग्रहालय का गाईडेड टूर

आज दिनांक - 03.10.2024 को बापू टावर संग्रहालय में पटना हाई स्कूल के 12 शिक्षकों एवं 80 छात्रों ने गाईडेड टूर किया तथा संग्रहालय के विभिन्न दीर्घाओं में अवस्थित म्यूरल, चित्र, वीडियो, लघु फिल्म के जरिये गाँधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया।

शिक्षकों एवं छात्रों ने संग्रहालय में अवस्थित ओरियंटेशन हॉल के टर्न टेबुल के जरिये बापू टावर के उदेश्यों को जाना। छात्रों ने दक्षिण अफ्रीका में आजादी के अवसर पर प्रदर्शित फिल्म का एलईडी स्क्रीन पर आनंद उठाया। छात्रों ने बताया कि प्रदर्शों के जरिय उन्होनें बापू के जीवन के साथ-साथ देश की आजादी की लड़ाई को भी समझा है।
उन्होंने कहा कि बापू के जीवन का संघर्ष और उससे मिलने वाले संदेश को अपने जीवन में ग्रहण करने की कोशिश करेंगे। शिक्षकों एवं छात्रों ने यह भी बताया कि उन्हें यह जानने का मौका मिला है कि बिहार की सरकार गाँधी जी के मूल्यों पर आधारित कार्य कर रही है जैसे शराबबंदी, जल-जीवन-हरियाली आदि।

ज्ञातव्य है कि बापू टावर का लोकार्पण राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर किया गया। भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू टावर संग्रहालय के बेहतर अवलोकन के लिए समूह में दर्शकों के लिए गाईडेड टूर की व्यवस्था की गई है। गाईडेड टूर के लिए बापू टावर के वेबसाईट अथवा ईमेल के जरिये बापू टावर प्रबंधन से अनुरोध किया जा सकता है।

0 Response to "स्कूली बच्चों ने किया बापू टावर संग्रहालय का गाईडेड टूर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article