पटना विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के एम ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी मोहम्मद जाबिर अंसारी को "बिहार वैभव सम्मान 2024" से सम्मानित किए जाएंगे
पटना विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के एम ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी मोहम्मद जाबिर अंसारी को "बिहार वैभव सम्मान 2024" से सम्मानित किए जाएंगे इस सम्मान समारोह का आयोजन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन,पटना में दिनांक 19 अक्टूबर को किया जाएगा इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के चर्चित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री विकास वैभव जी होंगे। जाबिर को इन्हीं के हाथों सम्मानित किए जाएंगे। पटना विश्वविद्यालय खेल सचिव डॉ दीप नारायण जी ने कहा कि जाबिर लगातार पटना विश्वविद्यालय का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं, जाबिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पटना विश्वविद्यालय, राज्य और देश का मान बढ़ा रहे हैं । इसी साल नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे में स्वर्ण पदक जीतकर जाबिर ने देश के साथ-साथ पटना विश्वविद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है । इस उपलब्धि पर बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर जी ने भी इन्हें आशीर्वाद दिया है।
0 Response to "पटना विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के एम ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी मोहम्मद जाबिर अंसारी को "बिहार वैभव सम्मान 2024" से सम्मानित किए जाएंगे "
एक टिप्पणी भेजें