प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है* :- अरविन्द सिंह
पटना, 27 अक्टूबर :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि *एनडीए सरकार की केन्द्रीय बजट के 2024-25 में घोषणा के अनुरूप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत एनडीए सरकार में मुद्रा ऋण की मौजूदा सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है।*
*एनडीए सरकार द्वारा यह वृद्धि मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को प्रोत्साहन देने की एक और सकारात्मक पहल है।*
*श्री अरविन्द ने कहा है कि यह वृद्धि विशेष रूप से उभरते उद्यमियों के लिए लाभकारी है, जिससे उन्हें विकास और विस्तार में सहायता मिलेगी। एनडीए सरकार द्वारा यह पहल एक मजबूत उद्यमी इको-सिस्टम को बढ़ावा देने की एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।*
*यह तरुण प्लस की नई श्रेणी 10 लाख रुपये से अधिक एवं 20 लाख रुपये तक के ऋणों के लिए है। और यह उन उद्यमियों को उपलब्ध होगी जिन्होंने तरुण श्रेणी के अंतर्गत पिछले ऋणों का लाभ उठाते हुए उनका सफलतापूर्वक भुगतान भी किया है।*
*20 लाख रुपये तक के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( पीएमएमवाई ) ऋणों की गारंटी कवरेज माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ( सीजीएफएमयू ) के तहत प्रदान की जाएगी।*
0 Response to "प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को उभरते उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है* :- अरविन्द सिंह"
एक टिप्पणी भेजें