स्मार्ट मीटर  बलपूर्वक लगाए जाने तथा हो रहे लूट के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कल पटना के प्रखंड मुख्यालयों सहित राज्य के सभी प्रखंडों पर 01 अक्टूबर, 2024 को धरना दिया जायेगा: एजाज अहमद

स्मार्ट मीटर बलपूर्वक लगाए जाने तथा हो रहे लूट के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कल पटना के प्रखंड मुख्यालयों सहित राज्य के सभी प्रखंडों पर 01 अक्टूबर, 2024 को धरना दिया जायेगा: एजाज अहमद

राजद के प्रदेश प्रवक्ता  एजाज अहमद ने कहा कि बिहार  में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए  जाने तथा स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों तथा आम जनों से हो रही लूट के खिलाफ कल 1 अक्टूबर 2024 को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा । जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष,प्रखंड अध्यक्ष, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनों की भागीदारी भी होगी।
     इन्होंने आगे कहा कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है बिजली बिल देने में असमर्थ गरीब और वंचित परिवार के घरों की बिजली काटी जा रही है ।
और अब तो इस तरह के हालात बन गए हैं कि पूरे गांव की ही बिजली काटी जा रही है। बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएमडी के द्वारा सभी जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है,जो कहीं से उचित नहीं है । और इस मामले पर राज्य सरकार या विद्युत विभाग के पदाधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन मीटर लगाने की बातें  क्यों की जा रही है ।और राज्य सरकार कहीं ना कहीं इन कंपनियों के प्रभाव में आकर उपभोक्ताओं और गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को देख रही है राज्य सरकार को जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है, और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है।   
      एजाज में आगे कहा कि जातिगत गणना की रिपोर्ट देखें तो पाते हैं कि लगभग 35 प्रतिशत परिवार 6000 रूपये से कम में गुजारा कर रहे हैं और लगभग 30 प्रतिशत परिवार 10,000 रूपये से कम में गुजारा कर रहे हैं। यह एक भयावह तस्वीर हमारे सामने है । बिहार के ग्रामीण इलाकों में 70% आबादी के पास या तो स्मार्टफोन नहीं है या उन्हें नेटवर्क सही से नहीं मिल पाता है इस तरह की स्थिति परिस्थितियों के बाद भी जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है या स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि स्मार्ट चीटर के रूप में लोगों के सामने नजीर प्रस्तुत कर रहा है। 
       इन्होंने ने आगे कहा कि बिहार में लगभग 2.76 करोड़ हाउस होल्ड है। स्मार्ट मीटर के खराबी के कारण अगर इन सभी उपभोक्ताओं से 100 रूपये भी वसूला जाता है तब यह संख्या लगभग 276 करोड़ प्रत्येक महीने कम्पनी के पास अलग से मुनाफा होगा। सिर्फ बिहार ही नहीं अपितु अन्य राज्यों में भी स्मार्ट मीटर लाया गया है, क्योंकि उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। परंतु यह तो आफत बन गई है और शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। जब हम स्मार्ट मीटर को पूरे भारत में एक करोड़ 16 लाख के करीब लगाये गये हैं, वहीं सबसे गरीब प्रदेश बिहार में सर्वाधिक 50 लाख लाख  स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। अब गुजरात और महाराष्ट्र सरकार ने स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगा दिया है,जबकि केरल सरकार ने इस योजना से अपने आप को अलग ही कर लिया है।
एजाज ने आगे कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पूरे बिहार में जिस तरह से स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मचाया जा रहे है उसके खिलाफ पूरे पटना सहित राज्य भर के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर  कल 01 अक्टूबर, 2024 को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना जायेगा।

0 Response to "स्मार्ट मीटर बलपूर्वक लगाए जाने तथा हो रहे लूट के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कल पटना के प्रखंड मुख्यालयों सहित राज्य के सभी प्रखंडों पर 01 अक्टूबर, 2024 को धरना दिया जायेगा: एजाज अहमद "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article