लेट्स इंस्पायर बिहार के डिज़ीज़ अवेयरनेस चैप्टर द्वारा पटना में मुफ्त चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।

लेट्स इंस्पायर बिहार के डिज़ीज़ अवेयरनेस चैप्टर द्वारा पटना में मुफ्त चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।

पटना, 15 सितंबर 2024: युवाओं के प्रेरणा स्रोत, आदरणीय विकास वैभव, आईपीएस जी की प्रेरणा से चल रहे लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के अंतर्गत आज पटना के राजा बाज़ार, पिलर नंबर 32 के पास, डिज़ीज़ अवेयरनेस चैप्टर द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था। कार्यक्म की शुरुआत पूर्व राज्यपाल सिक्किम और मेघालय गंगा प्रसाद जी के द्वारा दीप परजवल्लित और रिबन काट कर किया गया।

शिविर में उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवकों की मदद से लगभग 100 लोगों ने विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में बुनियादी स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क परामर्श, और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।

लेट्स इंस्पायर बिहार का यह अभियान समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाने और स्वस्थ बिहार के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने शिविर में लोगों को जागरूक करने और स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के प्रतिनिधियों ने कहा, "हमारा लक्ष्य समाज के हर कोने में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह आयोजन हमारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

इस अवसर पर डॉ. गुदेश एमडी (सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल)
डॉ. धर्मेश एमडी (सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल)
उमाशंकर (नर्सिंग अधीक्षक) (सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल)
दिनेश सर (नर्सिंग अधीक्षक) (सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल)
शशांक सर (नर्सिंग अधीक्षक) (सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल)
डॉ. संतोष कुमार एमडी
डॉ. जयेश सर बीडीएस
डॉ. सौरभ सर बीडीएस
श्री अमीर अहमद सर (एलआईबी कोऑर्डिनेटर)
डॉ. प्रीति वाला मैडम (चीफ कोऑर्डिनेट गार्गी टीम)
श्री अजीत मिश्रा (लैब तकनीशियन)
सुश्री अनुभूति मैडम (शिक्षिका)
अनुभा गुप्ता
श्री सनी कुमार
मोज़म्मिल हुसैन
पल्लवी कुमारी
सृष्टि कुमारी
आयुष कुमार
शशि कुमार
विकास कुमार
विकास राज
गौतम कुमार
पियूष राज एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
 आइए मिलकर प्रेरित करे बिहार।

0 Response to "लेट्स इंस्पायर बिहार के डिज़ीज़ अवेयरनेस चैप्टर द्वारा पटना में मुफ्त चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article