*अभियंता दिवस के अवसर पर सभी अभियंताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। - इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*
पटना- इंजीनियर मो0 इस्तेयाक अहमद ने अभियंता दिवस के अवसर पर सभी अभियंताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत रत्न मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। देश में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण एवं उन्नत तकनीकी क्षमता के विकास में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
🔧👷♂️हैप्पी इंजीनियर्स डे, 🚗
इंजीनियर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि हम उन सभी प्रतिभाशाली दिमागों की सराहना करते हैं जो उद्योगों में प्रगति की गति को आगे बढ़ाते हैं!
आज, हम अपने असाधारण इंजीनियरों पर प्रकाश डालते हैं जो हमारे ऑटोमोटिव सपनों में जान फूंकते हैं और उन्हें हकीकत में बदलते हैं। हम आपकी प्रतिभा, रचनात्मकता और अथक प्रयासों के लिए आप सभी इंजीनियर्स को सलाम करते हैं!
0 Response to "*अभियंता दिवस के अवसर पर सभी अभियंताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। - इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*"
एक टिप्पणी भेजें