जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा आज बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार हेतु स्थल निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा आज बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार हेतु स्थल निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा आज बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। स्थानीय जन–प्रतिनिधियों एवं लोगों से भी विमर्श किया गया। एयरपोर्ट के दोनों तरफ निरीक्षण किया गया। 

सर्फुद्दीनपुर के पूर्वी एवं पश्चिमी छोर का अवलोकन किया गया तथा संभावनाओं को देखा गया। 

सर्फुद्दीनपुर पूर्वी छोर पर 90 पक्का मकान एवं 40 कच्चा मकान है। साथ ही कुछ अन्य संरचनाएं भी हैं। गैस पाइपलाइन भी एलाइनमेंट में आ रहा है। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण में इन सभी का अवलोकन किया गया। 
सर्फुद्दीनपुर पश्चिमी छोर पर घरों की संख्या कम है । जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में गठित समिति द्वारा कल पश्चिमी छोर का भ्रमण किया जाएगा। समिति को स्थानीय जन–प्रतिनिधियों तथा लोगों से भी विमर्श करने का निदेेश दिया गया है। अवलोकन एवं अध्ययन के बाद समिति द्वारा प्रतिवेदन दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति को एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया है। विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा रनवे के विस्तार के लिए 190.50 एकड़ भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एक बहु-सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसमें अपर समाहर्ता; सहायक महाप्रबंधक भूमि प्रबंधन, पटना हवाई अड्डा; जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर, अंचल अधिकारी, बिहटा तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, बिहटा सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। डीएम डॉ. सिंह ने एक सप्ताह पूर्व बैठक में इस दल को स्थल का भ्रमण करते हुए भूमि की उपलब्धता हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया था।
जिलाधिकारी ने कहा कि रनवे की लंबाई 8000 फीट से बढ़ाकर 12000 फीट किया जाना है। इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1500 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता है लगभग 191 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि खोजने की प्रक्रिया में सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लिया जाएगा।


 जिलाधिकारी ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए पूर्व में ही 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है। 8 एकड़ अतिरिक्त भूमि भी उपलब्ध कराई जा रही है। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से शुरू हो जायेगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि 191 एकड़ ज़मीन खोजने की प्रक्रिया के कारण टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी। दोनों समानांतर रूप से चलता रहेगा। 

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर, अंचलाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

0 Response to "जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा आज बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार हेतु स्थल निरीक्षण किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article