जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के कबड्डी बालक अंडर-14 के मुकाबले में ज्ञान निकेतन ने लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल को 3 अंकों से हराकर खिताब जीत लिया।

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के कबड्डी बालक अंडर-14 के मुकाबले में ज्ञान निकेतन ने लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल को 3 अंकों से हराकर खिताब जीत लिया।

पटना, 05.09.2024। पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के कबड्डी बालक अंडर-14 के मुकाबले में ज्ञान निकेतन ने लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल को 3 अंकों से हराकर खिताब जीत लिया। वहीं बालिका अंडर-17 वर्ग में शीला हाई स्कूल, औंटा ने संत जोसेफ, बाढ़ को संघर्षपूर्ण मुकाबले में एक अंकों से हराकर चैंपियन बनी। इससे पूर्व सेमी फाईनल मुकाबले में शीला हाई स्कूल ने नाथन इंटरनेशनल को 4 अंकों से तथा संत जोसेफ काॅन्वेंट बाढ़ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दरियापुर को 11 अंकों से हराकर फाईनल में जगह बनायी। 
पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे प्रतियोगिता के चैथे दिन वाॅलीबाॅल बालक अंडर-19 वर्ग में संत कैरेन्स सेकेण्ड्री स्कूल ने एस0ए0एन0एस0, नरौली को 25-17, 17-25, 25-22 से हराकर खिताब जीता। इससे पूर्व हुए सेमी फाईनल मुकाबले में एस0ए0एन0एस0, नरौली ने आदर्श विकास विद्यालय को 17-25, 25-21, 30-28 तथा संत कैरेन्स सेकेण्ड्री स्कूल ने बी0डी0 पब्लिक स्कूल को 25-18, 28-11 से हराकर फाईनल में जगह बनायी। 
खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में गुरूवार को शतरंज के मुकाबले में बालक अंडर-17 आयु वर्ग में 6 राउंड समाप्ति के बाद क्राइस्ट चर्च के कार्तिकेय नंदन एवं संत कैरेन्स के नवी सिन्हा संयुक्त रूप से 5 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं 4.5 अंकों के साथ श्रीराम स्कूल के निर्मल आशीष सिन्हा एवं सक्षम राज दूसरे स्थान पर कायम हैं।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न 2.00 बजे प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण-सह-समापन समारोह आयोजित की जायेगी, जिसमें विभिन्न खेलों के विजेताओं को मेडल, ट्राॅफी दी जायेगी।

0 Response to "जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के कबड्डी बालक अंडर-14 के मुकाबले में ज्ञान निकेतन ने लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल को 3 अंकों से हराकर खिताब जीत लिया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article