*त्यौहारों पर उमंग और उत्साह बढ़ाने के लिए जेबीएल ने पेश किया नया कैम्पेन' इंजीनियर्ड फॉर इमोशन*

*त्यौहारों पर उमंग और उत्साह बढ़ाने के लिए जेबीएल ने पेश किया नया कैम्पेन' इंजीनियर्ड फॉर इमोशन*

जेबीएल ने अपने फेस्टिव कैम्पेन "इंजीनियर्ड फॉर इमोशन" की शुरुआत की है, जो शानदार साउंड और गहरी भावनाओं को जगाने वाले प्रोडक्ट्स बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कैम्पेन सितंबर से नवंबर 2024 तक चलेगा और ऑडियो के प्रति जुनून रखने वालों के लिए खास अनुभव प्रदान करेगा। इसमें नॉइस-कैंसलिंग हेडफोन्स, टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स, और सिनेमैटिक साउंडबार्स शामिल हैं, जो खुशी, पुरानी यादों, और एकजुटता को बढ़ावा देते हैं। खास ऑफर्स में ₹8000 तक का कैशबैक, ईएमआई विकल्प, और ओणम, गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा जैसे त्यौहारों के लिए क्षेत्रीय प्रचार शामिल हैं।

0 Response to "*त्यौहारों पर उमंग और उत्साह बढ़ाने के लिए जेबीएल ने पेश किया नया कैम्पेन' इंजीनियर्ड फॉर इमोशन*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article