बिहार में रोजाना गिर रहे पुल पुलियों से हो रही मौतों और नुकसान की चर्चा करने पर भाजपाई मंत्री ने ' आप ' नेता पर दर्ज कराया झूठा मुकदमा*।-- *आप*
आम आदमी पार्टी बिहार के वरिष्ठ नेता आरटीएन मनोज कुमार ने भाजपाई मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सांसद श्री गिरिराज सिंह पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मो सैफी को जनता दरबार के दौरान बिहार में रोजाना गिर रहे पुल पुलियों के कारण हो रही मौतों और आर्थिक नुकसान पर सवाल पूछने के दौरान जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करने, अपने गुर्गों को ललकार कर लाठी डंडे से जानलेवा हमला करवाने और फिर अपने मंत्री पद के प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए मो सैफी और आप कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने, और अंततः इसे सांप्रदायिक रंग देने के प्रयास करने का आरोप लगाया है।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा है -- *"इस घटना के खिलाफ वे शीघ्र ही पटना हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर आप कार्यकर्ता और बलिया नगर परिषद के पार्षद के खिलाफ दायर झूठे एफआईआर को रद्द कराने और मंत्री गिरिराज सिंह की लोकसभा सांसदी रद्द कराने की अपील माननीय पटना उच्च न्यायालय से करेंगे।*
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जोनल प्रभारी डाक्टर शशिकांत ने प्रेस मीडिया को जानकारी दी कि -- *मो सैफी बेगूसराय से आम आदमी पार्टी के ईमानदार जमीनी कैडर कार्यकर्ता हैं और स्थानीय समस्याओं को लेकर पिछले वर्षो में लगातार आंदोलन करते रहे हैं*। उस दिन वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनता दरबार में बेगूसराय में पुल गिरने से हुई मौतों का हिसाब मांगने जनता दरबार में शामिल हुए थे। इन बातों से सांसद श्री गिरिराज सिंह नाराज थे। जिसका नतीजा यह घटना और आप कार्यकर्ताओं पर झूठा एफआईआर है।*वर्तमान में वे बलिया नगर परिषद से पार्षद भी चुने गए है। जनप्रतिनिधि का काम ही जनता की समस्याओं को ऊपर के पदाधिकारियों और संबंधित विभागों तक पहुंचाना होता है। इसी कारण वे अपनी 15 सूत्री मांगों को भी लेकर अपने साथी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वे मंत्री गिरिराज सिंह के जनता दरबार में शामिल हुए थे। जिसे मंत्री गिरिराज सिंह ने हिदू मुसलमान का जामा पहनाने की कोशिश की है।
उधर दिल्ली से बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी विधायक श्री अजेश यादव ने बिहार प्रदेश सह प्रभारी अभिनव रॉय के हवाले प्रेस मीडिया को बयान जारी कर कहा है कि -- " आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बेगुसराय में घटित घटना की निन्दा करते हुए चेतावनी देता है कि पार्टी इस प्रकार की घटनाओं का कानूनसंवत मुंह तोड़ जवाब देगी।"
*प्रदेश सह प्रभारी श्री अभिनव रॉय ने बयान जारी किया है कि -- " भाजपाइयों का काम ही हिंदू मुसलमान को आपस में उलझाना है, वे अक्सर इस प्रकार के उलूल जुलूल बयान जारी करते रहते हैं। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर से झूठा मुकदमा वापस लेने और भाजपाई मंत्री श्री गिरिराज सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे जाने तक बिहार के हर जिले में हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।"*
आज की प्रेसवार्ता में पटना पूर्वी और पटना पश्चिमी के जिला प्रभारी श्री विधा भूषण शर्मा और श्री सुनील यादव भी शरीक थे।
0 Response to "बिहार में रोजाना गिर रहे पुल पुलियों से हो रही मौतों और नुकसान की चर्चा करने पर भाजपाई मंत्री ने ' आप ' नेता पर दर्ज कराया झूठा मुकदमा*।-- *आप*"
एक टिप्पणी भेजें