नवीकार मेकअप स्टूडियो के सौजन्य से तीज महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ

नवीकार मेकअप स्टूडियो के सौजन्य से तीज महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ

त्रिम्सा इवेन्ट तीज का उमंग कार्यक्रम सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पटना के आदर्श चौक,पटेल नगर,पटना स्थित 'इंट प्लैनेट रेस्टुरेंट' में, दिनांक 02-09-2024, सोमवार को नविकार मेकअप स्टूडियों' के सौजन्य से "तीज महोत्सव" का आयोजन बड़े ही हर्षोलास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की आयोजिका 'नविकार मेकअप स्टूडियो की संस्थापिका श्रीमती मंजू सिंह थीं। उनके अतिरिक्त श्रीमती तन्नू निराला तथा श्रीमती सुप्रिया भारती ने अपनी यथायोग्य सहभागिता निभाई ।इस कार्यक्रम की जज 'मॉर्निंग स्टार प्ले स्कूल" मीठापुर, पटना की निर्देशिका श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव, राष्ट्र सेवा समिति की अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती रजनी जयसवाल तथा श्रीमती ज्योति दास, विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा की सांसद डॉक्टर धर्मशीला गुप्ता, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, डिप्टी मेयर श्रीमती रश्मि चन्द्रवंशी आमंत्रित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 1:30 पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद उ‌द्घोषिका सुश्री प्रिय राज ने प्रश्नावलियों पर आधारित खेलों की शुरुआत की जिसमें सबने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात कैट वॉक तथा डांस प्रतियोगिता हुई। महिलाओं की रूप सज्जा, आभूषणों तथा परिधानों पर आधारित प्रश्न कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे। सभी प्रतिभागियों ने खूब मनोरंजन किया। अंत में "बूझो तो जाने" खेल का भी सबने खूब आनंद लिया अंकों के आधार पर "तीज क्वीन" का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर श्रीमती. थीं, द्वितीय स्थान पर थी और तीसरे स्थान पर ने बाजी जीतीं। चुके और ताज से उन्हें सम्मानित किया गया। जज महोदय श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि आज के व्यस्त जीवन में महिलाओं को अपने दैनिक कार्यों से बाहर निकलने का ये एक अच्छा प्रयास था। इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होने रहने चाहिए। जिससे की उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। दूसरी जज महोदय श्रीमती रजनी गुप्ता ने नविकार मेकअप स्टूडियो की संस्थापिका श्रीमती मंजू सिंह के इस प्रयास की सराहना की तथा बताया कि महिलाओं को भी स्वच्छंद रूप से जीने का अधिकार है। आज हर क्षेत्र में महिला आगे बढ़ रही है। हमें इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग देना चाहिए।अंत में भोजनोपरांत सभी को रिटर्न गिफ्ट के साथ विदा किया गया ।

0 Response to "नवीकार मेकअप स्टूडियो के सौजन्य से तीज महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article