*सारा खान का खुलासा: देवी कृतिकायेन का रोल आसान नहीं!*
'छठी मैया की बिटिया' में देवी कृतिकायेन का किरदार निभा रही सारा खान ने कहा कि तैयार होने में उन्हें केवल 10-15 मिनट लगते हैं। वे मेकअप कार में कर लेती हैं, जिससे सेट पर सिर्फ गहने और कपड़े पहनने का काम रह जाता है। भारी गहनों के निशान और खुजली के बारे में उन्होंने बताया कि अब उन्हें इनकी आदत हो गई है। शो हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:00 बजे, सिर्फ सन नियो पर प्रसारित होता है।
0 Response to "*सारा खान का खुलासा: देवी कृतिकायेन का रोल आसान नहीं!*"
एक टिप्पणी भेजें