तीन दिवसीय उधमी मेला में उमड़ी खरीददारों की भीड़

तीन दिवसीय उधमी मेला में उमड़ी खरीददारों की भीड़

पटना : डब्लूइसीएस एसोसिएशन द्वारा ब्रज किशोर स्मारक भवन में आयोजित स्थापना दिवस सह तीन दिवसीय उधमी मेला में खरीदारी को लेकर प्रतिदिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। इस मेले में पूरे बिहार से आए महिला उद्यमियों की कला को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उद्यमी मेला में करीब 100 स्टॉल्स लगाए गए हैं जिनमें ड्रेस मटेरियल्स, ज्वेलरी, सत्तू, पापड़, अचार, मखाना, मिथिला पेंटिंग, टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स, थ्री डी प्रिंटेड आइटम्स, होम डेकॉर सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। डब्लूइसीएस एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि इस मेले को लेकर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं नए उद्यमियों को सरकारी उद्यमी योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं उपाध्यक्ष रुमा वर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने महिला उद्यमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक उद्यमी के रूप में ये जानकारी सबके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। रुमा वर्मा ने महिलाओं से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी जानकारी और अपना उद्यम बढ़ाने की बात कही। जबकि सचिव ममता कुमारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोकगायिका नीतू नवगीत, अर्चना कुमारी, उदित कुमार के साथ ही अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि इस मेले का समापन 11 सितम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष माला गुप्ता, उपाध्यक्ष इला मित्तल, अंजना झा, सह सचिव सुशीला प्रसाद, प्रीति सिंह व सह कोषाध्यक्ष इस्वीजा सहित संस्था से जुड़ी सभी सदस्यों ने महिला उद्यम को बढ़ाने में अपनी सहभागिता दिखाई।

0 Response to "तीन दिवसीय उधमी मेला में उमड़ी खरीददारों की भीड़"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article