कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में फसल अनुसंधान प्रभाग द्वारा दिनांक 10 सितम्बर 2024 को नौबतपुर प्रखंड, पटना में “कृषि मौसम सेवाएं” विषय पर एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नौबतपुर प्रखण्ड के 4 गाँव (सिमरा, चिरौरा, बादीपुर और गोपालपुर) के लगभग 30 किसानों ने भाग लिया | संस्थान के फसल अनुसंधान प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार एवं वैज्ञानिक डॉ. मनीषा टम्टा, गाँव के प्रगतिशील किसान; श्री कामाख्या नारायण शर्मा एवं श्री रितेश कुमार के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में संस्थान से विषय-विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. अजय कुमार, डॉ. वेद प्रकाश एवं डॉ. अभिषेक कुमार दूबे भी मौजूद रहे|
कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों द्वारा किसानों से उनकी मौसम, फसल, बागवानी, सब्जी वर्गीय फसलों, मृदा, कीट एवं रोग प्रबंधन, पशुधन, डिजिटल साक्षरता संबंधी चुनौतियों के बारे में जानकारी ली गई। डॉ. संजीव कुमार ने किसानों को संस्थान द्वारा विकसित की गई नई प्रजातियों एवं तकनीकियों के बारे में जागरूक किया । डॉ. अजय कुमार ने बदलते जलवायु परिवेश में कृषि में जल के उचित प्रबंधन पर जानकारी दी । डॉ. वेद प्रकाश ने किसानों को मौसम संबंधी मोबाइल ऐप एवं मौसम आधारित कृषि सलाह सेवाओं की उपयोगिता पर जानकारी दी | डॉ. अभिषेक कुमार दूबे ने फसलों से जुड़ी बीमारियों एवं उनके प्रबंधन से जुड़ी जानकारी किसानों के साथ साझा की | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों से कृषि संबंधी समस्याओं को जानना और उन्हें संस्थान की कृषि मौसम सलाह एवं अन्य सेवाओं से अवगत कराना था, ताकि समय रहते किसानों को सूचित किया जा सके और कृषि क्षेत्र में होने वाली क्षति को कम किया जा सके|

0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article