सोनपुर में 32वां जूनियर नेशनल बेसबॉल का चयन प्रक्रिया 16 सितंबर को।
सोनपुर के मैदान पर 16 सितंबर को सुबह 9 बजे से 32वी जूनियर नेशनल बालक बालिका बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित किया गया है।
चयनित खिलाड़ी आगामी जूनियर नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए संगरूर पंजाब में 02-06 अक्टूबर के बीच तक खेले जाएंगे।
बेसबॉल संघ की महासचिव मधु शर्मा ने इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि चयनकर्ता के रूप में में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य कुमार, सौरव राज, राष्ट्रीय खिलाड़ी विष्णु कुमार रंजन,प्रिंसी कुमारी,स्मिता कुमारी जबकि मोनू कुमार को संयोजक नियुक्त किया गया है।
चयन प्रक्रिया की पूरी ज़िम्मेवारी प्रमोद कुमार सहायक सचिव बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार को सौंप दी गई है।प्रमोद कुमार ने बालक और बालिका खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से आग्रह है कि वे निर्धारित समय पर ट्रायल में उपस्थित रहें और अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन करें।
0 Response to "सोनपुर में 32वां जूनियर नेशनल बेसबॉल का चयन प्रक्रिया 16 सितंबर को।"
एक टिप्पणी भेजें