डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान'24 से सम्मानित हुए देश के विभिन्न राज्यों से आए 51 प्रतिभावान शिक्षक

डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान'24 से सम्मानित हुए देश के विभिन्न राज्यों से आए 51 प्रतिभावान शिक्षक

पटना। शिक्षक दिवस के अवसर पर , दीदी जी फाउंडेशन,पटना बिहार की ओर से आयोजित, डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान'24 का आयोजन ,रमता केंटीनेंटल होटल,दानापुर-खगौल में किया गया।
इस का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री  रामकृपाल यादव,पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल,
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट के संदीप स्नेह,
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजीव कर्ण,
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,बिहार के वरीय उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,  दीदी जी फाउंडेशन के संरक्षक मुकेश महान ,दिवाकर कुमार वर्मा,सचिव डा नम्रता आनंद आदि ने संयुक्त रूप से पंच दीप प्रज्जवलित कर किया है। 
अपने उद्घाटन संबोधन में श्री रामकृपाल ने कहा कि,शिक्षक को राष्ट्र निर्माता,इस लिए कहा गया कि,शिक्षक कुम्हार की तरह, अपने छात्रों को अच्छी तरह से सजा संवार कर एक अच्छा नागरिक बनाता है,जो देश की  सार्वांगिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर,ऊंचाई पर ले जा सके।उहोंने कहा कि गुरु वह दीपक है जो हमारे अज्ञान के अंधकार को दूर करता है।
श्री प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि, गुरु का ज्ञान हमें जीवन की सच्ची राह दिखाता है।
दीदी जी फाउंडेशन के सचिव डा. नम्रता आनंद ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊँचा है।
गुरु का ज्ञान हमें जीवन में सफलता दिलाता है। इस लिए
हरेक साल ,शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण करने वाले शिक्षकों को सम्मान दिलाने के लिए दीदी जी फाउंडेशन के तत्वावधान में डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान' आयोजित किया जाता है। 
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए 51 प्रतिभागियों को केंद्रीय मंत्री  रामकृपाल यादव,पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल आदि
 ने अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया। 
सम्मानित होने वालों में 
कृति कुमार रणदीव, डा .शमशाद, डा जाकिर हुसैन खान, डा. पवन अग्रवाल, डा. अर्चना, डा .सरफराज,सत्यकाम सहाय,अजय अंबाष्ठा,मोहन कुमार पासवान,लता प्रासर,, ओम प्रकाश सिंह, आभा कुमारी शर्मा,अजीत कुमार, सदय कुमार,स्वतीय कुमारी,रिंकी कुमार,साफिजा नाज हिलाल,मनीष कुमार,राम किशीर सिंह,धर्मेंद्र शर्मा,संजय कुमार सिन्हा, मो मुस्तफा आजाद,तनुजा कुमारी,अखिलेश कुमार, अभिषेक मिश्र,अजीत कुमार,संजय कुमार सिंह,सुबोध कुमार,चंद्र मोहन कुमार,राजेश कुमार,सरफराज अहमद आदि शामिल है।
इस अवसर पर गीत संगीत,गजल,कविता,नृत्य आदि मनमोहक की मनमोहक प्रस्तुतियों भी किया गया ।
मंच संचालन एम के राजू,संदीप स्नेह,शिखा स्वरूप,अजय अंबष्ठ,डॉ नम्रता आनंद ने सम्मलित रूप से किया ।
आयोजन को सफल बनाने में  यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,पाटलिपुत्र यूनिट के अनिता कुमारी संजीव कुमार जवाहर, डा .पवन अग्रवाल,सत्यकाम सहाय,मोहन पासवान, चंद्रशेखर भगत,शिखा स्वरूप,  चंद्रशेखर भगत,डॉ .अनिल कुमार, अजय अम्वष्ठा, प्रवीण कुमार बादल ,सूरज सूरज मोहित सुहाना सोनी ज्योति ,वंदना सिन्हा ,रश्मि आदि  ने महत्वपूर्ण योगदान किया है।

0 Response to "डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान'24 से सम्मानित हुए देश के विभिन्न राज्यों से आए 51 प्रतिभावान शिक्षक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article