राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को गया टीम ने 4 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में अपनी बादशाहत कायम रखी।
पटना, 24.09.2024। राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को गया टीम ने 4 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में अपनी बादशाहत कायम रखी। जबकि पटना एवं सिवान 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक जीतकर पदक तालिका में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।
खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मंगलवार को 4 x 100 मीटर रिले स्पर्धा में गया की टीम ने 44.95 सेकेण्ड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। जबकि पटना टीम 46.80 सेकेण्ड के साथ रजत तथा बक्सर टीम 47.56 सेकेण्ड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता। 5 कि0मी0 पैदल चाल स्पर्धा का स्वर्ण पदक समस्तीपुर के सौरव (32ः29ः85 सेकेण्ड), रजत पदक दरभंगा के आलोक कुमार (32ः50ः20 सेकेण्ड) तथा कांस्य पदक सीतामढ़ी के संजय कुमार चैधरी (34ः28ः58 सेकेण्ड) ने जीता।
पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही प्रतियोगिता के जैवलीन थ्रो स्पर्धा में सारण के आयुष राज ने 55.90 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। जबकि पूर्वी चम्पारण के आबिद रजा ने 53.05 मीटर तथा जमुई के आशीष कुमार 51.60 मीटर भाला फेंककर क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक जीता। 110 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में पटना के गौतम कुमार ने (16.48 सेकेण्ड) में दौड़ पूरी कर पटना के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। जबकि जमुई के अभय कुमार (17.30 सेकेण्ड) ने रजत तथा मुजफ्फरपुर के आशीष रंजन (17.53 सेकेण्ड) ने कांस्य पदक जीता।
लंबी कूद स्पर्धा का स्वर्ण पदक रोहतास के प्रदीप कुमार ने 7.02 मीटर छलांग लगाकर जीता। इस स्पर्धा का रजत पदक गया के प्रेम राज (6.68 मीटर) तथा कांस्य पदक भोजपुर के मनीष कुमार (6.48 मीटर) ने जीता।
आज संपन्न हुए विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने पुरस्कृत किया।
0 Response to "राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को गया टीम ने 4 स्वर्ण, 4 रजत तथा 1 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में अपनी बादशाहत कायम रखी।"
एक टिप्पणी भेजें