जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा प्रबंधन), पटना द्वारा आज अन्य पदाधिकारियों के साथ एसडीआरएफ के बोट से गंगा नदी के किनारे अवस्थित विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया गया
जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा प्रबंधन), पटना द्वारा आज अन्य पदाधिकारियों के साथ एसडीआरएफ के बोट से गंगा नदी के किनारे अवस्थित विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया गया। दानापुर प्रखंड में हैतनपुर से क़ासिमचक पंचायत होते हुए पानापुर पंचायत तक निरीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि यद्यपि गंगा नदी का जल-स्तर बढ़ रहा है एवं पानी विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है फिर भी कोई भी गाँव बाढ़ से प्रभावित नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है।संभावित बाढ़ एवं जल-जमाव से निपटने हेतु जिला प्रशासन, पटना पूरी तरह तैयार है। नदियों के जल-स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। गाँधी घाट पर गंगा का जल-स्तर आज सवेरे छ: बजे डेंजर लेवल से लगभग 79 सेंटीमीटर ज़्यादा था। जिला आपदा प्रबंधन तंत्र 24x7 सक्रिय है। किसी भी प्रकार की सूचना ज़िला आपातकालीन संचालन केंद्र में क्रियाशील जिला-स्तरीय नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612 - 2210118) में दी जा सकती है। जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए पटना नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 एवं व्हाट्सएप चैट बोट 9264447449 पर (Hi लिखकर) संपर्क किया जा सकता है।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा प्रबंधन), पटना द्वारा आज अन्य पदाधिकारियों के साथ एसडीआरएफ के बोट से गंगा नदी के किनारे अवस्थित विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें