रेप पीड़िताओं को फास्ट ट्रैक से सजा दिलाए सरकार – आइसा*
*कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए गारंटी करे सरकार –आइसा*
कोलकाता , बिहार तथा उत्तराखंड में नृशंस बलात्कार तथा हत्या के खिलाफ आइसा का पटना विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन।
आइसा ने पटना विश्वविद्यालय में कलकत्ता , बिहार के मुजफ्फरपुर तथा उत्तराखंड में हुई नर्स की हत्या के तथा बलात्कार के खिलाफ आइसा ने विरोध प्रदर्शन किया।
छात्र –छात्राओं ने पटना कॉलेज भाषा भवन से पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक मार्च निकाला तथा सभा का अयोजन किया।
प्रदर्शन को आइसा पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीरज यादव, सचिव कुमार दिव्यम उपाध्यक्ष अनिमेष चंदन ने संबोधित किया।
अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि देश भर में हो रही बलात्कार की घटनाओं के खिला़फ आइसा देश भर में प्रदर्शन कर रहा है । आज पटना विश्वविद्यालय के छात्र भी कलकत्ता, बिहार और उत्तराखंड में महिलाओं के साथ हुई घटना के खिलाफ खड़े हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारे देने वाली सरकारें प्रचार पर करोड़ों खर्च कर देती हैं लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं कर रही हैं।
सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि बलात्कार की संस्कृति नहीं चलेगी। कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सरकारों को करना होगा। कलकत्ता में हुई महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार की घटना पर टीएमसी सरकार के रवैया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़िता को न्याय मिले इसकी गारंटी सरकार करे ।
राज्य सह सचिव मनीषा यादव तथा अनिमेष चंदन ने भी सभा को संबोधित किया। कहा कि महिलाओं सुरक्षित नहीं हैं। बिहार में भाजपा जदयू की सरकार चुप्पी साधी हुई है। बिहार में लगातर बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं हो रहा।
प्रदर्शन में आइसा नेता आकाश राव, उषी, आदिति सहरोज, भास्कर, पीयूष, नबील सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थें।
0 Response to "रेप पीड़िताओं को फास्ट ट्रैक से सजा दिलाए सरकार – आइसा*"
एक टिप्पणी भेजें