बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशनाथमिकने शिक्षा निदेशक से मुलाकात किया और उनको निजी विद्यालय की सभी समस्याओं से अवगत कराया

बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशनाथमिकने शिक्षा निदेशक से मुलाकात किया और उनको निजी विद्यालय की सभी समस्याओं से अवगत कराया

आज बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डी के सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एस एम सोहैल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव मनन कुमार सिंह एवं असदर इमाम ने आज सेक्रेटेरिएट के चेंबर में श्रीमान मिथिलेश मिश्रा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात किया और उनको निजी विद्यालय की सभी समस्याओं से अवगत कराया। निजी विद्यालयों को होने वाली ई शिक्षा, ज्ञानदीप पोर्टल और यू डाइस पोर्टल से संबंधित कठिनाइयों पर विस्तृत बात हुई। ई शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की जो जानकारी डालनी है उसके संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक से लंबी बातचीत हुई। जिसमें यह तय पाया के आधार कार्ड सभी बच्चों का होना आवश्यक है। इसके लिए स्कूल में आधार कार्ड बनाने के कैंप लगेंगे। सबसे पहले सरकारी स्कूलों में यह कैंप लगेंगे उसके बाद निजी स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे। कैंप लगाकर सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जाएगा। यू डाइस के संबंध में भी बातचीत हुई जिसमें यह तय पाया कि जो बच्चे समय बाद कक्षा 2 से लेकर आठवीं क्लास तक नामांकन लेते हैं उनके नाम को डालने के लिए अबतक कोई प्रावधान नहीं है, उसके लिए ऑनलाइन फॉर्म में सहूलियत बनाई जाएगी। ज्ञानदीप पोर्टल बंद हो चुका है और बहुत से स्कूलों ने अपनी पूरी जानकारी ज्ञानदीप पोर्टल पर नहीं डाला है, उसके संबंध में आदरणीय अखिलेश मिश्रा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि ज्ञानदीप पोर्टल बहुत जल्द फिर से खोला जाएगा और बचे हुए स्कूल अपनी सारी जानकारी इसमें डाल देंगे। बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने आदरणीय मिथलेश मिश्रा, प्राथमिक परीक्षा निदेशक की सभी समस्याओं के समाधान करने पर उनकी प्रशंसा की और उनका धन्यवाद भी किया।

0 Response to " बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशनाथमिकने शिक्षा निदेशक से मुलाकात किया और उनको निजी विद्यालय की सभी समस्याओं से अवगत कराया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article